श्री साईं ने लगाया निःशुल्क कैंप 130 का जांचा स्वास्थ्य…. बीपी और नेत्र विशेषज्ञों ने…
Ashoka Times….14 October 2024

श्री रेणुका जी के अंतर्गत आने वाली दुर्गम ग्राम पंचायत जरग में श्री साईं अस्पताल द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 130 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
श्री साईं हॉस्पिटल नाहन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता है। ग्राम पंचायत जरग में भी आज निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।
निशुल्क कैंप में जनरल फिजिशियन के डॉ आदर्श द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच गई। डॉ आदर्श द्वारा लोगों के सांस संबंधी विकार की जांच की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीएसएन प्रसाद द्वारा लोगों की जोड़ो, घुटनों,कुल्हे आदि दर्द संबंधी बिमारी की जांच की गई। और कामिनी द्वारा लोगों के नेत्र संबंधी बीमारी की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां दी गई।कैंप में आए लोगों के बीपी,शुगर की भी निशुल्क जांच की गई है।

साईं अस्पताल नाहन द्वारा दूर-दराज क्षेत्रों में निशुल्क सेवा पहुंचाई जा रही है। बता दें कि आज भी हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना एक बड़ी चुनौती मानी जाती है इसको लेकर जिला सिरमौर के श्री साईं अस्पताल द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है।