Ashoka time’s…14 February 24
श्री रेणुका जी ददाहू राजकीय महाविद्यालय में सुरक्षा क्लब द्वारा में लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान महीन घोषित था। इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उन्होंने बकि इस दौरान महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने “मैं भारत” पोर्टल में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त ददाहू बाजार, बस अड्डा तथा वाहनों में बैठे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पर्चे भी बांटे गए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा क्लब के इस जागरूकता अभियान की सराहना की गई।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में “जीव जंतु दिवस”का आयोजन….
संचालित वार्षिक राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ आपदाओं पर जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ में किया आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम…
पांवटा साहिब में बदमाशों के हौंसले बुलंद…दुकान के ताले काटते सीसीटीवी में कैद…