43 महिला व पुरुष “वन मित्र” किए जाएंगे भर्ती
Ashoka time’s…6 February 24
प्रदेश भर में वन मित्र योजना 2024 के तहत शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता जांचने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसी कड़ी में श्री रेणुका जी वन मंडल के तहत विभिन्न वन परीक्षेत्रों में “वन मित्र” भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि घोषित कर दी गई है।
श्री रेणुका जी वन मंडल अधिकारी ( डीएफओ ) परविंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री रेणुका जी वन मंडल के तहत नोहराधार, शिलाई, कफोटा, संहड़ाह और श्री रेणुका जी वन परिक्षेत्रों के तहर अभ्यार्थियों के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण कार्यक्रम 8 फरवरी से 12 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वन परिक्षेत्र नोहराधार तहत 8 फरवरी, संगड़ाह 9, श्री रेणुका जी 10, शिलाई 11, और कफोटा परिक्षेत्र के तहत 12 फरवरी को अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण कार्यक्रम श्री रेणुका जी झील परिक्रमा मार्ग गेट नंबर एक पर रखा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय निर्धारित तिथि पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम पूर्ण होने तक रखा गया है।
परमिंदर सिंह ने बताया कि श्री रेणुका जी वन मंडल के तहत 43 महिला / पुरुष “वन मित्र” भर्ती किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी निर्धारित तिथि में शारीरिक मापदंड व दक्षता कार्यक्रम संपन्न नहीं हो पता है तो ऐसी स्थिति में उसी दिन अभ्यर्थियों को अगली तिथि के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
नारग में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 160 आवेदन, 81 मामलों का मौके पर समाधान
बिना अग्निशमन विभाग एनओसी के चलाए जा रहे उद्योग और एजूकेशनल संस्थान,
अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए व्हाट्सएप नंबर 93170-82032 पर पुलिस को दें जानकारी…
एनडीआरफ और एचपी एसडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…
शिलाई में पेश आया दर्दनाक हादसा, एक की मौत अन्य तीन घायल