श्री रेणुका जी ददाहू में रावण दहन की तैयारिया…
दुल्हन की तरह सजाया जाएगा…

Asokatime’s…. 4 October
श्री रेणुका जी में रावण दहन के उपलक्ष पर ददाहू को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।एसबीआई बैंक से लेकर ददाहू मेन बाजार तक ऊंट सवारी व सुंदर झांकियां दिखाई जाएगी।
वही, समस्त ददाहू की जनता से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक मात्रा में रावण दहन के इस अवसर पर रावण दहन की शोभा बढ़ाएं।वही,ददाहू वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है

कल शाम 4:00 बजे एसबीआई बैंक से लेकर ददाहू मेन बाजार तक ऊंट सवारी व सुंदर झांकियां दिखाई जाएगी डीजे की धुनों में लीन हो जाएगा।