Crime/ Accident

श्री रेणुका गत्ताधार में कार दुर्घटनाग्रस्त में हरियाणा पर्यटक मौत…

Ashoka time’s…9 june 24

animal image

श्री रेणुका रेणुका गत्ताधार से 2 किलोमीटर दूर एक कार दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक व्यक्ति की पहचान अजय वीर चौहान निवासी अंबाला हरियाणा के तौर पर हुई है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से घूमने आए पर्यटक सांगना की तरफ से गत्ताधार वापिस आ रहे थे। इस दौरान गाड़ी (HR 20 AF 7712) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लुढ़क गई। और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

animal image

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।

संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

13 जून को नाहन में 261 पदों के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू….

SAS माध्यमिक पाठशाला देवामानल में 20 वा पारितोषिक वितरण समारोह….

श्री रेणुकाजी धनोई मार्ग पर कैमरे में कैद तेंदुएं….सोशल मीडिया पर विडियो वायरल 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *