श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी में भव्य नगर कीर्तन…..
Ashoka Times…26 November 23 paonta Sahib

श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सोमवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विशेष इंतजाम किए थे। नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में संगत पावटा साहिब पहुंची है।
सिख पंथ के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाशोत्सव के लिए पांवटा साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर के श्रद्धालुओं ने जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगाए थे। खाने-पीने के स्टॉल्स पर लोगों ने नगर संकीर्तन के साथ तरह-तरह के खाने व फल आदि का जमकर मजा लिया। नगर कीर्तन के दौरान पंज प्यारों की अगुवाई में पारंपरिक नगाड़े की थाप के साथ फूलों से सुसज्जित वाहन में वाहेगुरु के स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनों को लंबी कतारें लग रही थी।

विभिन्न तरह के करतब करते पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों के बच्चे नगर कीर्तन की भव्यता को और अधिक बढ़ा रहे थे।
नगर कीर्तन में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सिख संगतें पहुंची जबकि पावटा साहिब के महिलाएं बच्चे बुजुर्गों और नौजवान नगर कीर्तन में सम्मिलित हुए। सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र गतका पार्टियों के युद्ध कौशल से जुड़े हैरतअंगेज करतब रहे। प्राचीन युद्ध कौशल का प्रदर्शन देखने वालों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहा था। जबकि रागी व ठाडी जत्थे गुरुवाणी का बखान करते हुए संगत को निहाल कर रहे थे।
रेणुका मेले में जलशक्ति विभाग पानी की गुणवत्ता के प्रति कर रहा लोगों को जागरूक
जूतों की दुकान में लगी आग….20 लाख का सामान जलकर राख
मंडलायुक्त संदीप कदम ने नाहन में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा…
बाइकर्स ने मारी 65 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर…बुरी तरहां से घायल
शिलाई अस्पताल के भवन का कार्य जल्द होगा आरम्भ-हर्षवर्धन चौहान