BusinessNews

शेमरॉक नेचर डेन प्री-स्कूल ने UKG छात्रों के लिए आयोजित की भावपूर्ण विदाई पार्टी

Ashoka time’s…1 March 25 

animal image

आज शेमरॉक नेचर डेन प्री-स्कूल द्वारा हाइडआउट रेस्ट्रो कैफ़े में UKG छात्रों की विदाई पार्टी आयोजित की गई। इस खास अवसर पर विद्यालय ने छात्रों की माताओं को भी आमंत्रित किया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस और सोलो डांस गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माताओं ने जब बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति देखी, तो वे भी अपने बच्चों के साथ मंच पर आकर उत्साहपूर्वक नृत्य में शामिल हो गईं। इस मनमोहक क्षण ने सभी की भावनाओं को छू लिया और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

विदाई समारोह के दौरान सभी छात्र एवं माताएँ स्वादिष्ट स्नैक्स और लंच पार्टी का भी आनंद उठाया।

animal image

विद्यालय की निदेशक श्रीमती अर्चना उधवानी ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और सभी को इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।

— शेमरॉक नेचर डेन प्री-स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *