शिविर में नेत्र जाँच विशेषज्ञ ने आँखों के स्वास्थ्य की जांच…
110 लोगों को चिकित्सा सेवाओं का मिला लाभ…

Ashoka time’s…20 November 23
श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब द्वारा पंचायत घर दियुड़ी खड़ाह, हरिपुरधार में आँखों एवं सामान्य स्वास्थ्य जाँच के लिए मुफ्त जाँच कैंप का आयोजन दिन रविवार को किया गया। इस कैम्प के माध्यम से क्षेत्र के 110 लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला।
शिविर में नेत्र जाँच विशेषज्ञ संजय कुमार ने मरीजों का आँखों के स्वास्थ्य जांच की एवं परामर्श दिया।साथ ही मेडिकल अफसर डॉ आदर्श पुंडीर द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जाँच की गए। शिविर में मरीजों का शुगर एवं बी ० पी ० टेस्ट भी निशुल्क किया गये । साथ ही मरीजों को जरुरी दवायें मुफ्त उपलब्ध की गयी और उचित दामों पर चश्में भी उपलब्ध किये गए ।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की हमारी हर ब्रांच में विभिन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यमों से मुफ्त जाँच एवं परामर्श की सेवाएं दी जा रही है ताकि सिरमौर जिला के भाई बहनों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में सही मार्गदर्शन मिल सके। पंचायत घर दियुड़ी खड़ाह, हरिपुरधार में आँखों की मुफ्त जाँच की गए साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जाँच भी की गयी , इस शिविर में 110 लोगों का स्वास्थ्य जाँच की गयी। उन्होंने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब में उच्स्तरीये इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य कार्ड जैसे हिम कार्ड , आयुष्मान कार्ड योजना पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
पांवटा में 123 कैप्सूल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी
64 वीं राज्य स्तर की U-19 भाषण प्रतियोगिता में आशीष ने किया प्रथम स्थान हासिल…
सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग….
नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित….