News

शिलाई वन परिक्षेत्र में वन मित्र के लिए 30 दिसम्बर तक करें आवेदन….

Ashoka time’s…14 December 23 

animal image

जिला सिरमौर के शिलाई वन परिक्षेत्र में वन मित्र योजना के तहत वन मित्र की भर्ती के लिए आवेदन 30 दिसम्बर 2023 तक किया जा सकता है, जबकि जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 निर्धारित है। यह जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी शिलाई ने दी।

उन्होंने बताया कि शिलाई बीट, भटनोल, झकांडो, लोजा मानल, खलाण्डों, पनोग, मिला, क्यारी गुंडाह व कोटा पाब बीट में वन मित्र का एक-एक पद भरा जाएगा जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र वन विभाग की वेबसाइट या वन परिक्षेत्र कार्यालय शिलाई से प्राप्त कर सकते है। प्रक्रिया एवं अन्य सूचना हेतु दूरभाष नं0 9459267207 अथवा वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय शिलाई से भी संपर्क कर सकते है।

हादसे से पहले जानलेवा सड़क में खुली नाली को करवाया तुरंत बंद…एसडीएम का किया धन्यवाद…

animal image

बाइक चालक को कार ने मारी टक्कर दर्दनाक मौत ….

एडीएम तथा एसडीएम ने किया एम-3 ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ….

डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंट की नियुक्ति हेतु 31 दिसंबर तक करें आवेदन….

इन क्षेत्रों में 13 दिसंबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *