BusinessNews

शिलाई केबल आपरेटर की शिकायत पर TRAI अधिकारी गिरफ्तार…CBI की कार्रवाई

Ashoka Times….3 January 2025

animal image

शिलाई के केबल ऑपरेटर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने ट्राई के एक अधिकारी को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

TRAI अधिकारी को दिल्ली के वर्ड ट्रेड सेंटर के बाहर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई सिरमौर शिलाई स्थित केबल ऑपरेट की शिकायत पर की है! केबल ऑपरेटर का आरोप है कि TRAI अधिकारी उन्हें तथा उनके अन्य हिमाचल के साथी केबल ऑपरेटर को पिछले काफ़ी समय से बिना किसी ठोस वजह के परेशान कर रहा था तथा लाईसस रद्द करने की धमकी दे रहा था । ऑपरेटर का आरोप हैं की अधिकारी ने 1 लाख रुपये की रिश्वत माँगी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई कार्यालय शिमला में दर्ज कराई । सीबीआई की टीम शिमला से दिल्ली रवाना हुई और TRAI के अधिकारी को 1 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया !

इस बारे में जानकारी देते हुए सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि ट्राई के दिशा निर्देशों के अनुसार उक्त केवल ऑपरेटर को अपनी तिमाही रिपोर्ट स्वप्न होती है मूल्यांकन या अवलोकन के बाद कुछ संगतिया पाए जाने पर उनके लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की जा सकती है। इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *