शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी… घरेलू हिंसा का मामला…?
Ashoka Times….13 December

पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह के नाम गैर जमानती वारंट जारी किया गया है घरेलू हिंसा के मामला को लेकर उन पर उदयपुर में मामला दर्ज हुआ है और राजस्थान में उदयपुर की एक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने उनकी पत्नी सुदर्शन चुंडावत द्वारा दर्ज एक आपराधिक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी ने 17 अक्टूबर को घरेलू अधिनियम की धारा 12 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया था।17 नवंबर 2022 को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन को गैर जमानती वारंट जारी किया है।
वहीं,कल मामले में सुनवाई तय की थी। विक्रमादित्य सिंह और अन्य को आपराधिक मामलों में आरोपी बनाया गया है।

ज्ञात हो कि जिस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की मृत्यु हुई थी उस वक्त भी विक्रमादित्य की पत्नी सुदर्शना को ससुराल पक्ष के साथ देखा गया था जानी उस वक्त भी परिवारों के बीच अनबन बनी हुई थी।