BusinessNews

शाहिद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक पर धूम….

Ashoka Times….21 December 2024

animal image

शाहिद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ विधालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह नवरंग बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

*आदित्य, स्नेहा रहे बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर….

सुरेश कुमार पंचायत प्रधान एवं अजय शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे और शशि बाला बीडीसी मेंबर पंचायत उप प्रधान अनिल कुमार ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई, विशेष आकर्षण खेल सेलिब्रिटी विकेश चौहान ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पांवटा साहिब उप मंडल के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में सालाना समारोह नवरंग बड़ी धूमधाम मनाया गया । मुख्य अतिथि ने गरिमामयी उपस्थिती मे दीप प्रजलित करके समारोह का आगाज़ किया। कार्यवाहक प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष पढी गई । सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, जीपसी, गिद्दा, भाँगड़ा, योगा, आर्मी एक्ट, नाटी आदि ने इस प्रोग्राम में समां बांध के रखा। और खूब वाहवाही लूटी, अकादमीक अवार्ड मे श्वेता, अंशिका, कृतिका, महक, वैशाली, रूबी व अटेंडेंस अवार्ड में यश,ऋतिक, लक्ष्य, अंशिका, वैशाली, श्रुति, नैंसी ने अपने नाम के साथ स्कूल का भी नाम रौशन किया।

animal image

कारनामा…पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के पिता देवेंद्र सिंह लांबा डकार गए सरकार के 30 लाख रुपए…

https://www.ashokatimes.live/22-वर्षीय-ने-पेड़-से-लगाया-फं/

इसके साथ स्कूल लेवल की एक्टिविटी व जिला मे जिस भी एक्टिविटी में बच्चों ने उस लेवल पर स्थान प्राप्त किया उन बच्चों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया, वही खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु स्कूल के 75 स्टूडेंट स्पोर्ट्स अवॉर्ड को सम्मानित किया गया, 44 बच्चे इसी वर्ष स्टेट लेवल पर ओर 8 विद्यार्थी अंशिका, हर्ष, स्वेता, स्नेहा, अंकिता, जोया, महक, दीपिका को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उन्हें संम्मानित किया गया।  वही आदित्य को बेस्ट बॉय, स्नेहा को बेस्ट गर्ल के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अंकिता का स्कूल की तरफ से एक्सपोजर विजिट हेतु सिलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए मोटिवेट किया ओर नशे से दूर रहने के लिए कहा, इस मौके पर अजय शर्मा ने बताया कि स्कूल के पल अनमोल पल होते हैं यह समय तुम्हारा गोल्डन पीरियड है इस समय में अच्छी आदत को एक्सेप्ट करें, फाइनल एग्जाम की तैयारी हेतु बच्चों को मोटिवेट किया। वहीं स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी गेस्ट विकेश चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आपसे आपके स्कूल की अनमोल उपलब्धियां है ।

आपके शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी मेरे भी गुरु रहे हैं, आज उनकी बदौलत मेरे पास भी सब कुछ है इनके पास खेले इंटरनेशनल लेवल पर भी कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और अपने आप भी इसी वर्ष सिंगापुर इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट करके लौटे हैं, उसका फायदा आपको लेना चाहिए। वही सुरेश कुमार मुख्य अतिथि एवं स्थानीय प्रधान ने अपनी प्रधान निधि से पूरी सैलरी स्कूल को पिछले 2 वर्ष से दान करने की घोषणा की तथा अपना आशीर्वाद विद्यार्थियों को दिया एवं विद्यालय के जम्मू की विकास में अपना योगदान भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया। स्कूल प्रशासन द्वारा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार  का विशेष धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जीवन प्रकाश जोशी मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय बहरहाल ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास का भाव जागृत करने का आह्वान किया एवं आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, वही मेरा गांव मेरा देश एक सामाजिक संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता व प्रधान पुष्पा खांडुजा ने भी स्पेशल गेस्ट के रूप में अपनी गरिमाई उपस्थिति दी व विद्यायल की जो वियतनाम विजिट के लिए सेलेक्ट बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली अंकिता चौधरी की पढ़ाई के क्षेत्र में स्पोर्ट करने हेतु गोद लिया! उसके लिए स्कूल स्टाफ ने व एसएमसी ने उनका धन्यवाद किया। इस मोके पर स्कूल स्टाफ, चतर चौहान, सुशील कुमार, शशि बाला, ओमप्रकाश, राकेश, ज्योति कुमारी,नरेश कुमार, स्टेज सेक्टरी की भूमिका मे बस्ती राम सिंगटा, सेवादार एमडीएम स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तित्व , रिटायर्ड एच इ ओ कमल चौधरी, रिटायर्ड जेबीटी जगदीश चंद्र, उप प्रधान देवराज, जयप्रकाश, माडा राम वार्ड मेंबर सतीश, आशारानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक व विद्यार्थीगण , एसएमसी प्रधान मान सिंह, मुल्क राज, सुमन, कश्मीर देवी, विद्या देवी, हेमराज, वीणा देवी, सर्वजीत कौर जी व एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *