शामलात भूमि छीने जाने पर दलित महिला ने शुरू की पैदल यात्रा….
65 KM की पैदल यात्रा कर डीसी सिरमौर को दिया जाएगा ज्ञापन….

Ashoka Times…21 September 23 sirmour
शामलात भूमि छीने जाने के खिलाफ दलित महिला ने किंकरी देवी पार्क से पदयात्रा शुरू की है.राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी के परिवार ने 1 प्रभावशाली शख्स पर शामलात भूमि से उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाने का आरोप लगाते हुए Sukkhu Government व Sirmaur District Administration से उन्हें इन्साफ देने की मांग की।

बुधवार दोपहर सवा 12 बजे उक्त मांग को लेकर Kinkri Devi Park Sangrah से उन्होंने जिला मुख्यालय नाहन की 65 KM की पदयात्रा शुरू की। कमलेश देवी ने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह व Sirmaur District के Giripaar में उनके जैसे दर्जनों दलित परिवारों को प्रभावशाली upper Cast के लोगों द्वारा Shamlat Land से बेघर किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया।
उन्होंने कहा कि, Police व Administration ने उनकी दर्जनों शिकायतों को अनसुना किया है, जिसके चलते अब गाजे-बाजे के साथ DC के दरबार में ज्ञापन देने जा रही है। किंकरी देवी के समुदाय से संबंध रखने वाली कमलेश ने कहा कि, आज वह केवल अपने परिवार के साथ यह जंग शुरू कर रही है, मगर आने वाले दिनों में पहले से इस मुद्दे को उठा रहे गिरिपार अनुसूचित जाति समिति, Bheem Army व दलित शोषण मुक्ति मंच जैसे SC organisations से भी मदद की appeal करेगी।
समाजसेवा, पत्रकारिता, देशसेवा, धर्म-संकृति को लेकर DFO, तहसीलदार सम्मानित…
अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे युवक के साथ डॉक्टर और पुलिस ने की मारपीट…!
डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी श्रद्धांजलि के लिए अखंड पाठ साहिब और कीर्तन का आयोजन…
नहीं रहे शिलाई की राजनीति और विकास को एक नई धूरी देने वाले वीर सिंह राणा….
बेटे ने पिता को जान से मारने की दी धमकी…पीड़ित पिता की शिकायत पर मामला दर्ज