शहीद सोहन सिंह को लोगों ने किया याद…
Ashoka Times….6 June 2024

शहीद सोहन सिंह की स्मारक पर श्रद्धा सुमन के साथ दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान देशभक्ति कार्यक्रम से लोग भाव विभोर हो गए।इस मौके पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें भाटावाली ने खिताब अपने नाम किया।
कहावतों को जीवित चोला पहनाते हुए शहीद सोहन सिंह स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा जैसे गीत भी गाए गए। मानपुर देवडा में शहीद सोहन सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा एव शौर्य के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यशपाल सिंह सैनी एवं विशिष्ट अतिथी के रूप में तौहिद मौजूद रहे। जान जब जाए मेरी तिरंगा हो कफन’ के अंदाज के साथ मंच संचालन करते हुए डॉ0 कामेश्वर प्रसाद डिमरी ने दमदार प्रस्तुति के साथ मंच से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, उनके मंच संचालन के साथ लोगों के सीने में देशभक्ति के भाव स्वत जागृत हुए।
नहीं रूक रहा नदी नालों से अवैध खनन… 2 महीने में 9 लाख के चालान

टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोगों की मौत…10 लोग घायल
जंगल में लगी आग से टुहेरी गांव मे राख हुई पशुशाला
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान आयोजित महिला मण्डल देवठना नानडी