Crime/ Accident

शराब ठेकेदार का विडियो वायरल…यातायात पुलिस के साथ बदसलूकी, ट्रांसफर की धमकी…!.. VIDEO VIRAL

Ashoka Times….29 March 2024

animal image

पांवटा साहिब में शराब ठेकेदार द्वारा यातायात पुलिस के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। वहीं आरोप हैं कि पुलिस कर्मचारियों को ट्रांसफर करवा देने की धमकी भी ठेकेदार द्वारा दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए शराब ठेकेदार अतुल अग्रवाल का जब पुलिस चालान कर रही थी उस वक्त वह पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे। अतुल अग्रवाल ने पुलिस कर्मचारियों को ना तो लाइसेंस दिखाया और ना ही कोई अन्य कागजात दिखाए। जबकि पुलिस उनसे वीडियो में कागजात दिखाने की गुजारिश कर रही है।

animal image

वहीं वायरल वीडियो में सामने आया है कि पुलिस कर्मचारियों को किसी भी दस्तावेज को दिखाने से अतुल अग्रवाल शराब ठेकेदार मना करता दिखाई दे रहा है इसके बाद पुलिस ने पुलिस के साथ बदसलूकी और अन्य दस्तावेज न दिखाने को लेकर शराब ठेकेदार अतुल अग्रवाल का चालान भी किया है।

बता दें कि मेला ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिसकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं ऐसे में इस तरह के लोग जब पुलिस को ट्रांसफर की धमकी देते हैं तो यह बेहद शर्मनाक वाक्य होता है।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो ने जब उसे रोका तो वह हैकडी दिखाने लगा और ड्यूटी पर तैनात बावर्दी पुलिस कर्मियो से उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। यह हम नही कह रहे है यह तो कैमरे में कैद वीडियो पूरा का पूरा खुद व खुद बयां कर रही है। मौके पर बिगडैल शराब ठेकेदार पुलिस कर्मियो को कोई भी दस्तावेज दिखाने को मना कर रहा है और अपनीपहचान भी बतानेसे इंकार कर रहा है। बार बार कह रहाहै कि मेरी स्कूटी बाउण्ड कर दो। मै छुडा लूंगा। मेरी पहूंच उपर तक है। और तो और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो को स्थानान्तरण की भी धमकी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *