व्यापारी एवं समाजसेवी सचिन गोयल के निधन पर शोक जताया
Ashoka time’s…24 Feb 25

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Daily Need व फर्नीचर की दुकान चलाने वाले सचिन गोयल के निधन पर व्यापार मंडल संगड़ाह ने शोक जताया। सचिन गोयल को क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में भी जाना जाता था और कईं बार उन्होंने जरुरतमंदों की राशन व कपड़े देकर मदद की। मुजफ्फरनगर के मूल निवासी बताए जा रहे उक्त कारोबारी काफी साल से यहां रह रहे थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। कल उनके निधन पर संगड़ाह में 2 घंटे बाजार बंद रखा गया। भाजपा संगड़ाह मंडल इकाई ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई।