व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार… मामला दर्ज
Ashoka time’s…3 September 23

पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 452 ग्राम बरामद की पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार पालमपुर पुलिस चडियार चौक राजपुर टांडा में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका गया। और व्यक्ति के पास से 452 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान संदीप कुमार (39) पुत्र कृष्ण चंद निवासी लगरू तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस ने 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को रिमांड हासिल करने के लिए एसीजेएम पालमपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।
पांवटा साहिब में डेंगू का प्रकोप, हर रोज़ आ रहे 20 से अधिक मामले…सरकारी और प्राइवेट लैब…
संगड़ाह के बड़ग मे Car मे लगी आग की चपेट मे आने से बाल-बाल बच चालक….
सिरमौर जिला में 361 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 32,243 क्विंटल चावल आवंटित-सुमित खिमटा