20.6 C
New York
Thursday, August 7, 2025

Buy now

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल ने निकाली रैली … हुआ महाआरती का आयोजन भी ….

Ashoka Times…7 April 23

वीरवार को विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल पांवटा साहिब प्रखण्ड द्वारा श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के पवित्र महापर्व के शुभअवसर पर भव्य शौर्य संचलन वाहन रैली, श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं नो आरतीयों सहित सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ।

इस भव्य महोत्सव में सैकड़ों विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित हिन्दू परिवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम श्री शिव मन्दिर बांगरन प्रांगण से शौर्य संचलन (वाहन रैली) प्रारंभ हुई जो क्षेत्र के कई स्थानों से श्री रामचंद्र जी एवं श्री हनुमान जी के जयघोष करते हुए बजरंगयों की टोलीयां प्राचीन श्री हनुमान जी मन्दिर गोरखूवाला में पहुंची ।

जहां मन्दिर समिति के सैकड़ों देवतुल्य समिति सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे जिन्होंने श्री हनुमान जी जन्मोत्सव शोभायात्रा में आए विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल समस्त राष्ट्रभक्तों, रामभक्तों का भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया मन्दिर प्रांगण में सर्वप्रथम विहिप प्रखण्ड संरक्षक अतिकान्त वर्मा जी द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक करवाया गया जिसमें नो आरतीयों द्वारा श्री हनुमान जी की भव्य माहआरती की गई !

मन्दिर परिसर में आए हुए कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य हिन्दू समाज को विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी एवं जिला मंत्री सुनील चौधरी द्वारा हनुमान जी के जीवन एवं संगठनात्मक जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम समापन के उपरांत मन्दिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी , सिरमौर जिला मंत्री सुनील चौधरी , बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख संदीप चौधरी, प्रखण्ड संरक्षक अतिकांत वर्मा,प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड सह संयोजक बजरंग दल संदीप चौहान, प्रखण्ड सह संयोजक अशोक चौधरी,प्रखण्ड सह सुरक्षा प्रमुख जसवीर चौधरी, प्रखंड सह गौ रक्षा प्रमुख अनिल चौधरी, मन्दिर समिति से पुजारी जी, अध्यक्ष, समिति सदस्य सागर थापा,पंचायत सह संयोजक बजरंग दल निखिल चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, रौनक तोमर, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, सह गौरक्षा प्रमुख अर्जुन, मयंक शर्मा, राहुल कश्यप बाबा,रजत थापा, अभिषेक, राहुल कुमार, विक्रम सिंह, सुरेंद्र चौहान, अनिल चौहान, सोनू कुमार, प्रतीक, पंकज,राकेश, अंकुश चौधरी, नीरज, मंगत चौधरी, अरुण कुमार, कुमार,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से भाग लेकर प्रभु श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त बल बुद्धि के दाता हम सभी के आराध्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी तो करवाया जाएगा परमिट कैंसिल…

टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मौत… चालाक फरार

साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार….

पांवटा साहिब में होगा तीसरा नेशनल “विरसा संभाल” गतका मुकाबला…इंद्रजीत मिक्का

सिरमौर में बढ़े कोरोना के मामले… यहां आए 4 पॉजिटिव..

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles