विवाहित महिला के बाल काट कर मुंह किया काला, वीडियो वायरल, मामला दर्ज… Himachal
Ashoka Times…15 September 23 Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में ससुराल पक्ष पर विवाहित महिला के बाल काटने और मुंह काला कर इलाके में घुमाने का मामला सामने आया है। भोरंज पुलिस ने केस (FIR) दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस मामले में विवाहिता के शुक्रवार को भोरंज थाना में बयान दर्ज किए गए है।
बताया जा रहा है कि मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारियां हो सकती है। फिलहाल पीड़ित महिला का मेडिकल करवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामले में 15 दिन बीत जाने के बाद केस दर्ज न होने पर भोरंज थाना में पहुंच स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि यह कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता होने पर केस दर्ज नहीं हो पाया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला के बाल काटकर पूरे इलाके में घुमाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला बिना बताए घर से चली गई थी। चार माह बाद लौटी तो ससुराल पक्ष वालों ने महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया और इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। मामले में भोरंज थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीआरपीसी 154 सी (CRPC-154C) के तहत महिला का बयान दर्ज किया गया है।
महिला का कहना है कि 31 अगस्त को 5 बजे उसके घर में यह बदसलूकी की गई है। मामले में महिला की शिकायत पर परिवार के लोगों और कुछ गांव वालों पर केस दर्ज किया गया है।
निजी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
जिला में 97 प्रतिशत पात्र लोगों के बन गये हैं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड -सुमित खिमटा
आपदा के दृष्टिगत 15 वर्ष पुरानी मशीनरी और वाहनों के परिचालन की स्वीकृति अब 30 नवम्बर 2023 तक
नहीं रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी, PGI. में ली अंतिम सांसें..