News

*विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम*

Ashoka time’s…2 November 23 

animal image

उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा (भा. प्र. से.) के दिशा निर्देशों अनुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड, शिलाई के अंतर्गत (ग्राम पंचायत सभागार हॉल रास्त स्थित रोनहाट) में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नायब-तहसीलदार रोनहाट, मोहनलाल लालटा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिलाई विकास खंड की 12 पंचायतों (डाहर, जरवा जुनैली, पनोग, अजरौली, लानी बोराड़, कोटि बौंच, रास्त, शखौली, नाया पंजोड, हल्लॉहा, नैनीधार, लोज़ा मानल) से प्रत्येक पंचायत से 10-10 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 120 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे।

इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय, रोनहाट से भी लगभग 20 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयं सेवकों का गठन करना है जो कि किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रियाकरता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके व प्रशासन के लिए तुरंत सहयोगी बन सके।

नायब- तहसीलदार, रोनहाट एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल लालटा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

animal image

दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपायों एवं विधियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव, CPR व दैनिक अग्निशमन बचाव, प्रयोग व विधियां एवं साथ ही अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

इसी की निरंतरता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, triage व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टायफस, सर्पदंश, मिर्गी, चोकिग व जानवरों के काटने संबंधी अन्य दैनिक आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि (प्रधान), ग्रामीण, गैर सरकारी संगठन तथा युवा स्वयंसेवकों सहित उपायुक्त कार्यालय (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ), नाहन से आए आपदा प्रबंधन समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह सहित सुरेंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय शिलाई व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ADC एल आर वर्मा के भरोसे के बाद…छटे दिन आमरण अनशन से उठे ग्रामीण…

हत्या के आरोप में चार युवक गिरफ्तार… न्यायालय में पेश 

BLACK HEADLINE….मासूम बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा, सहमें परिजन… WATCH VIDEO 

ए.के. एम.छात्रा रिद्धि ठाकुर का नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप में चयन…प्रधानाचार्य ने दी बधाई 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *