वाहन की चपेट में आने से सांभर की मौत…. चालक गंभीर जख्मी
Ashoka time’s…20 December 23

जिला उपमंडल के तहत सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर पंचायत दाड़ला में भलेठ के पास सांभर (जंगला जानवर) दोपहिया वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में दुपहिया वाहन सवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सोमवार देर शाम को एक दोपहिया वाहन सवार जब सड़क पर आवाजाही कर रहा था तो सड़क क्रॉस करते हुए एक सांभर भागता हुआ वाहन चालक से टकरा गया। हादसे में सांभर की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल वाहन चालक को निकटवर्ती सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक सांभर को कब्जे में लिया। इसके बाद उसका मंगलवार प्रात: पोस्टमार्टम करवा कर दोपहर बाद दबा दिया गया। क्षेत्र की वनरक्षक अरुण बाला ने कहा कि सोमवार देर शाम को यह घटना घटित हुई थी। इस मौके पर वन खंड एरिया के तमाम वनरक्षकों सहित अन्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

नव विवाहिता ने लगाया फंदा दर्दनाक मौत… परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप…
पांवटा साहिब में यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित जल्द निपटाएं अपने काम..
अंजना ठाकुर ने किया” बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ” कार्यक्रम का उद्घाटन…
राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में BVN स्कूल की दिव्या ज्योति व यशस्वी प्रदेश में अव्वल…