22.5 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करे पुलिस विभाग-सुमित खिमटा

जिला पर्यावरण योजना की मासिक बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित

Ashoka time’s…8 February 24 

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने स्कूली विद्यार्थियों की आगामी वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को हर हाल में रोकने के लिए लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग और सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। सुमित खिमटा ने कहा कि शीघ्र ही विद्यर्थियों की वार्षिक परीक्षायें आरम्भ होने वाली है इसलिए विभिन्न प्रकार के लाउड स्पीकर, डीजे आदि ध्वनि यंत्रों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग मुस्तैदी से कार्य करे।

सुमित खिमटा ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार के लाडस्पीकर, डीजे आदि ध्वनि यंत्रों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और पुलिस विभाग इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनायें। उन्होंने कहा कि जनहित में अन्य सभी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण को भी सम्बन्धित विभाग नियंत्रित करना सुनिश्चित बनाये।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा आज गुरूवार को नाहन में जिला पर्यावरण योजना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सुमित खिमटा ने ग्रामीण विकास और स्थानीय निकाय के अलावा जिला के सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने अधिकृत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलायें और औचक निरीक्षण भी किये जायें तथा दोषियों के चालान भी किये जायें। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन ने सभी अधिकृत विभाग के अधिकारियों को चालान बुक प्रदान कर दिए हैं।

उपायुक्त ने जिला में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था को सही प्रकार से लागू करने के लिए के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर परिषद नाहन, पांवटा तथा नगर पंचायत राजगढ़ और पंचायत अधिकारियों को तरल और ठोस कूड़े की छंटाई सोर्स पर ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि सभी लोग जब भी अपने घर का कूड़ा सम्बन्धित नगर परिषद अथवा पंचायत को प्रदान करें, तो गीले और ठोस कूड़े की पहले ही छंटाई कर लें ताकि ठोस कूड़े के निस्तारण में सम्बन्धि एजेंसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

सुमित खिमटा ने मारकंडा और यमुना नदी सहित जिला की प्रमुख नदियों में पानी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आवश्यक पग उठाने के लिए नगर परिषदों, नगर पंचायतों तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में बहने वाले जल की गुणवत्ता हर हाल में बनाई रखी जाये क्योंकि इस जल से मानवीय जीवन के साथ अन्य जीव जंतुओं और प्रकृति का संतुलन जुड़ा हुआ है।

उपायुक्त ने जिला सिरमौर में एनजीटी में चल रहे विभिन्न मुददों पर विस्तार से चर्चा की और सभी अधिकारियों को एनजीटी के मामलों को गंभीरतापूर्वक लेने और एजनजीटी गाईडलाईन की अनुपालना करने के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब पवन शर्मा ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, उप निदेशक बागवानी एस.के. बक्शी, बीएमओ नाहन मोनिषा अग्रवाल, नगर परिषद नाहन एवं पांवटा, नगर पंचायत राजगढ़, के अलावा जल शक्ति विभाग, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों ने गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल,नाहन में हासिल किए आपदा प्रबंधन के कौशल

सदियां बीत जाने के बाद भी संगड़ाह में अपनी रफ्तार से चल रहे हैं डेढ़ दर्जन घराट

पांवटा में ठेकेदार कर रहा था बिजली चोरी, विभाग ने लगाया 28000 रुपए जुर्माना….

ग्रामीण विकास,पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह कल करेंगे 3 करोड़ से निर्मित बीडीओ ऑफिस का उदघाटन…

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमलाइजेशन कार्यक्रम आयोजित…

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles