वामनद्वादशी मेला सरांहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों ने दिए आडिशन
Ashoka time’s 21 September 23

26 सितम्बर से 28 सितम्बर 2023 तक सरांहा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आज गुरूवार को सरांहा में कलाकारों के आॅडिशन लिये गये।
एस.डी.एम. एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय वामनद्वादशी मेला समिति डा. संजीव धीमान ने बताया कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गठित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन सामिति द्वारा कलाकारों के आडिशन लिये गए जिसमें बेहतरीन कलाकारों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अभी तक लगभग 130 कलाकारों ने आवेदन किया है। मेले के दौरान अच्छे और स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने के उददेश्य और समय सीमा की दृष्टि से केवल 40-45 कलाकारों को ही अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया जायेगा।

चिट्ठा बेचने के आरोपी ने किया पुलिस पर हमला…गंभीर घायल
बड़ी कामयाबी…पुलिस ने बुजुर्ग महिला के 60 हजार रुपये करवाएं रिफंड
शामलात भूमि छीने जाने पर दलित महिला ने शुरू की पैदल यात्रा….
समाजसेवा, पत्रकारिता, देशसेवा, धर्म-संकृति को लेकर DFO, तहसीलदार सम्मानित…