वन विभाग ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा……
वन विभाग ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा……

Ashoka Times….09 October 2024
पांवटा साहिब में वन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वन खंड अधिकारी राजपुर के नेतृत्व में चल रही गश्त के दौरान यमुना नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालक से मौके पर ही 23,310 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम जब राजपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तब उन्हें यमुना नदी में अवैध खनन की गतिविधियों की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

इस संबंध में डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने कहा कि वन विभाग की यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी, ताकि वन क्षेत्र और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।