वन विभाग को मिली बड़ी सफलता…फर्न से लदे पिकअप से वसूला 92 हजार का जुर्माना…
Ashoka Times…4 may 23

वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्न से लदी एक पिकअप वैन को रेणुका क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 92,120 रूपय का जुर्माना लगाया है जिसके बाद अवैध लकड़ी का कारोबार करने माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक श्री रेणुका जी वन मण्डल की टीम ने रात 2 बजे के करीब सहायक अरण्यपाल विनोद राण्टा के नेतृत्व में संगड़ाह गत्ताधार मार्ग पर रात्रि नाका लगाया हुआ था, इस दौरान एक पिकअप गाड़ी पंजीकरण संख्या एच0पी0 18बी 2521 पिउली लानी की तरफ से आई, जिसे लजवा निवासी
रविंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह चला रहा था। जब उसे निरीक्षण के लिये रोका गया उसमें लगभग

12 क्विंटल जंगली फर्न (पॉलिस्टीकम स्क्वैरोसोम) लदी हुई पाई गई। उक्त वाहन के पास इसके प्रचालन हेतु कोई वैध लाईसैंस अथवा परमिट नहीं था। वाहन को जब्त करके श्री रेणुका जी लाया गया तथा मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।
डीएफओ रेणुका उर्वशी ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम ने लकड़ी से भरा गाड़ी को कब्जे में लेकर तथा रू० 92,120/-मुआवजा लेकर वाहन को मुक्त किया गया।
वन मण्डल अधिकारी रेणुका जी ने बताया कि जंगल से अवैध रूप से फर्न को काटा जाता है, जिसको रात्रि के समय ले जाकर बड़े शहरों में बेचा जाता है।
बता दें कि फर्न का उपयोग औषधि बनाने के लिए भी किया जाता है फर्न पौधे में एंटी ऑक्सीडेंट के साथ-साथ कई तरह की औषधिए गुण पाए जाते हैं जिसके डिमांड मार्केट में काफी रहती है।
उन्होंने बताया कि जंगल से जड़ी बूटी के अवैध दोहन के प्रति वन विभाग सजग है तथा तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। वाहन को पकड़ने वाले दल में तपेन्द्र सिंह, वन उपराजिक, सत्यप्रकाश, वरिष्ठ वन रक्षक तथा मोहित कुमार, वन रक्षक आदि शामिल रहे।
दहशत में जी रहे ग्रामीण…रात भर चिंघाड़ता रहा हाथी…
सुनहरा मौका…इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ…
आज घोषित होंगे नगर निगम के चुनाव के नतीजे…
गिरिपार क्षेत्र की बेटी बनी सहायक प्रोफैसर… क्षेत्र में खुशी की लहर
पारंपरिक छड़ी यात्रा के साथ शुरू हुआ मां भंगाईणी मेला…
हरियाणा से 78 पेटी शराब की जा रही थी तस्करी पुलिस ने यू बिछाया जाल…
वन विभाग के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से राज्य पाल ने संवाद किया