लोन लेने वाले की अचानक हो जाए मौत…पढ़िए कौन चुकाता है लोन…
Ashoka Times…6 April 23

देश के बुजुर्ग हमेशा लोन (loan) से कतराते रहे हैं आखरी दम तक लोन लेने की कोशिशों के बावजूद अगर लोन लेना पड़ जाता है तो आपको पता होना चाहिए कि आपके क्या अधिकार हैं.
पर्सनल लोन (loan) आज कोई भी आसानी से ले सकता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है इस लोन के तहत आपको किसी भी चीज को गिरवी नहीं रखना पड़ता ऐसे में कोई भी व्यक्ति मुसीबत के समय लोन ले सकता है।
ये भी पढ़ें ….

गैस पर रोटी फुलाकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान…आपकी सेहत से जुड़ा है मामला…
एक दिलचस्प बात आप शायद नहीं जानते अगर लोन लेने वाले की अचानक मृत्यु हो जाए तो आखिर उसका लोन चुकाता कौन है। वैसे लोन भी कई प्रकार के होते हैं आइए आज हम आपको बताते हैं के बैंक भरपाई कैसे करता है
कौन चुकाता है कर्ज…
कई लोग गाड़ी या फिर घर खरीदने के लिए भी पर्सनल लोन ले लेते हैं। वहीं अगर इस स्थिति में कर्जदार की मृत्यु हो जाती हैं तो कर्ज कौन चुकाता है? कई लोग को ऐसा लगता हैं कि ऐसे समय में बैंक लोन माफ कर देते हैं। आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं।
बैंक ने क्या बनाया है नियम….होम लोन…
आपने अगर ज्वाइंट होम लोन लिया है और प्रथम एप्लीकेंट की मौत हो जाती है तो लोन चुकाने के लिए पूरी की पूरी जिम्मेदारी को-एप्लीकेंट की हो जाती है अगर को-एप्लीकेंट लोन नहीं चुका पाता है इस केस में बैंक प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेकर उसे बेच सकता है और अपना पैसा वसूल कर सकता है।
हालांकि इस तरह के मामले में बैंक को कोर्ट जाना होता है जहां से कोर्ट द्वारा आर्डर किए जाते हैं आगे के प्रोसीजर किस तरह बैंक फॉलो करेगा।
इंश्योरेंस….
वही आजकल अधिकतर बड़े लोन में कर्जदार का इंश्योरेंस बैंक द्वारा करवाया जाता है ताकि अचानक आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएं तो बैंक की एक हद तक लोन भरपाई हो पाए
पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन
बता दें कि क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का बकाया अगर आप नहीं दे पाते हैं तो यह अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन चुकाए बिना ही अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो बैंक उसके परिवार से या उसके कानूनी वारिस से लोन की भरपाई नहीं कर सकता।
ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें ASHOKA TIMES के साथ ….