लोक मित्र केंद्र संचालक की सूझबूझ से बचे पूर्व अधिकारी के लाखों रुपए….CYBER CRIME
ASHOKA TIMES….13 DECEMBER 2024

पांवटा साहिब में पूर्व अधिकारी के लाखों रुपए का फ्रॉड लोक मित्र केंद्र संचालक की सूझबूझ से बच गया। दरअसल एक अधिकारी लोक मित्र केंद्र पर लगभग ₹40,000 ट्रांसफर करने के लिए आया था। यह ट्रांजैक्शन फ्राड़ काल पर की जानी थी।
पांवटा साहिब में साइबर क्राइम में फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं दूसरी ओर आए दिन समाचारों में साइबर क्राइम को लेकर छप रही खबरों पर भी लोग कई बार ज्यादा तवज्जो नहीं देते ऐसे में जब साइबर क्राइम हो जाता है तब पुलिस का दरवाजा खटखटाया जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड बद्रीपुर के साथ लगते लोक मित्र केंद्र संचालक सबला राम ने बताया कि उनकी दुकान पर एक थोड़े बुजुर्ग व्यक्ति जल्दबाजी में ट्रांजैक्शन करना चाह रहे थे। उन्हें लगा कि उनके साथ फ्रॉड हो सकता है जिसके बाद मैंने उनसे ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी मांगी और तब सामने आया की उनके साथ कोई फ्रॉड कर रहा था। समय रहते हमने उनको समझाया और ₹40,000 के करीब बचा लिए।

दरअसल पांवटा साहिब के फ्राड़ पीड़ित पूर्व अधिकारी ने प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उनके पास पुराने कॉइंस और नोट है जिसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहते हैं। एक फ्रॉड नंबर से कॉल आई फ्रॉड कॉल करने वाले ने आर्मी की ड्रेस पहनी थी आईडी और आधार कार्ड भी भेजा । उन्होंने बताया कि वह पुराने नोट खरीदने के इच्छुक हैं और वह उन्हें एक करोड रुपए तक दिलवा सकते हैं। फ्रॉड करने वाले ने उन्हें गवर्नमेंट आफ इंडिया का एक पत्र भी भेजा था। आर्मी की ड्रेस और गवर्नमेंट आफ इंडिया का पत्र देखकर वह है प्रभावित हो गए और गेट पास जीएसटी सीएसटी के नाम पर तकरीबन ₹60,000 हजार रुपए उन्होंने फ्रॉड कॉल करने वाले को ट्रांसफर कर दिए।
उन्होंने बताया कि वह सभी को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा सजग रहे साइबर क्राइम इस वक्त दुनिया में सबसे अधिक किया जाने वाला फ्रॉड है और सबसे अधिक फ्रॉड कॉल्स ओटीपी के द्वारा ही आपके बैंक से पैसा गायब हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी लालच में ना आए सोशल मीडिया पर ज्यादा भरोसा ना करें।
उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने अपने साथ हुए फ्रॉड की कंप्लेंट साइबर क्राइम पुलिस थाना पांवटा साहिब में कर दी है।