26.4 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

लूट के लिए ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे बदमाश, भिड़ गया ज्वैलर…एक गिरफ्तार….पढ़ें क्या है मामला 

Ashoka Times… 5 February 24

पांवटा साहिब के नजदीक विकास नगर उत्तराखंड में एक ज्वैलरी शॉप पर डकैती करने का प्रयास किया गया इस दौरान ज्वैलर ने हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही डकैतों में से एक को दबोच लिया।

घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। तीन बदमाश एक दुकान में घुसे और ज्वेलर को पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास करने लगे। दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए काउंटर से ही एक बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरे बदमाश ने भी ज्वेलर को पिस्तौल दिखाई लेकिन ज्वेलर डरा नहीं और डटकर उनका सामना किया। इस दौरान एक बदमाश को ज्वेलर ने खुद ही दबोच लिया जबकि दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह खुद विकासनगर रवाना हो गए हैं। उन्होंने सभी नाके चेकपोस्ट सील करने के निर्देश जारी किए हैं। बदमाशों की घेराबंदी की जा रही है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए यदि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आसनबैराज के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़….

विकासनगर स्थित ज्वेलरी शॉप पर लूट करने आए दो बदमाशों के साथ पुलिस की आसन बैराज पर मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाने का प्रयास किया जहां जवाबी फायर में पुलिस ने फायर किए जिसके चलते एक बदमाश को दो व दूसरे को एक गोली लगी है। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर हैं, और सहारनपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

गोली लगने से घायल हुआ कुख्यात बदमाश सहारनपुर का रहने वाला है, जिसकी पहचान जहांगीर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जनों मुकदमे में दर्ज है। बताया जा रहा है कि जहांगीर की तलाश में यूपी के पुलिस काफी समय से लगी हुई थी लेकिन वह एक के बाद एक घटना को अंजाम देता आ रहा था। वर्ष 2018 में लूट के एक मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ है।

स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन के लिए आवश्यक- हर्षवर्धन चौहान…

कृषि परिसर धौलाकुआं में कृषि महाविद्यालय स्थापना की मांग…

कुलदीप सिंह पठानिया 11 फरवरी तक विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर…

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles