लापरवाही… पांवटा साहिब में गर्भवती महिला को शुरू कर दी पथरी की दवा…
रेडियोलॉजिस्ट की भी बड़ी लापरवाही आई सामने…

Ashoka Times….28 June 2024
पांवटा साहिब में एक चार महीने की गर्भवती महिला को पथरी की दवा डॉक्टर द्वारा शुरू करवा दी गई जबकि महिला को कोई पथरी की शिकायत थी ही नहीं।
पांवटा साहिब में बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है. इस बारे में जानकारी देते हुए अवतार सिंह निवासी पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे की पत्नी नेहा चार माह से प्रेग्नेंट है उसकी दवा के लिए सरकारी अस्पताल डॉक्टर के पास गए थे डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड लिखा था बाईपास रोड़ पर स्थित एक नए अल्ट्रासाउंड में हमने नेहा का अल्ट्रासाउंड करवाया जहां पर रेडियोलॉजिस्ट द्वारा लापरवाही बरतते हुए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट बदल दी गई उनकी बहू को किडनी में पथरी दिखाई गई और साथ में चार महीनों की प्रेगनेंट रिपोर्ट भी संलग्न कर दी गई। दरअसल रेडियोलॉजिस्ट द्वारा लापरवाही से सुमन नाम की एक महिला की रिपोर्ट उनकी बहू नेहा की रिपोर्ट से अटैच कर दी थी, वहीं डॉक्टर ने भी लापरवाही करते हुए उनकी बहू नेहा को प्रेगनेंसी के साथ-साथ पथरी नहीं होते हुए भी पथरी की दवा शुरू करवा दी गई।

लेकिन जब घर आकर उन्होंने अल्ट्रासाउंड की दोनों रिपोर्ट्स को ध्यान से देखा तो सामने आया कि उनकी बहू नेहा के साथ किसी सुमन नाम की महिला की रिपोर्ट भी संलग्न कर दी गई थी। जब डॉक्टर को दोनों रिपोर्ट दिखाई गई तब उन्हें पता चला की पथरी वाली रिपोर्ट किसी और की है लापरवाही के चलते दवा शुरू कर दी गई थी।
वही अवतार सिंह निवासी पांवटा साहिब ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टर की इस तरह के लापरवाही उनकी बहू के लिए और उनके चार माह के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए घातक हो सकती थी इसलिए उन्होंने 1100 नम्बर पर मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराई है। ताकि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले चाहे वह रेडियोलॉजिस्ट हो या डॉक्टर उन पर कार्रवाई करवाई जा सके।
दिल्ली पहुंचते ही यमुना नदी गंदे नाले में तब्दील…प्यास बुझाने को पानी चाहिए हिमाचल से….
मानसून शुरुआत से हिमाचल में जगह-जगह तबाही शुरू….
रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति की अध्यक्ष…
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से जुड़े मामले की रिपोर्ट तलब… पढ़िए क्या है पूरा मामला