News

रोज ऑर्किड स्कूल में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का दम… एक से बढ़कर एक मॉडल देख सब हुए हैरान…

Ashoka Times…1 December 23

animal image

पावटा साहिब के तारों वाला में स्थित दरोज ऑर्किड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों को हैरान कर दिया इस दौरान गूंज मंच के माध्यम से बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

इस बारे में जानकारी देते हुए द रोज ऑर्किड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ललित शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोई समझौता नहीं किया जाता, बच्चों को स्कूल में इस तरह से तैयार किया जाता है कि वह आने वाले समय में अपने आप को बेहतर समाज के साथ-साथ एक अच्छे मकान पर भी स्थापित कर पाएं।

गूँज की मुख्य बातें….

animal image

ब्रह्मांड के रहस्य (साइंस गैलरी)

मॉडल आर्यभट्ट, चंद्रयान सीरीज मॉडल, विक्रम भूमि, इसरो के बारे में पीपीटी, दस्तावेज़ों के लिए क्यूआर कोड, उलझन पहेली विभिन्न विज्ञान कार्यशील और अकार्यशील मॉडल और वैज्ञानिक प्रयोग Dev Bhoomi (Himansh gallery) Models-Hidimba devi temple, कुल्लू दशहरा-देव पालकी,

माउंट एवरेस्ट, गिरजाघर, प्रसिद्ध हिमाचली व्यंजन, विभिन्न जिलों की पारंपरिक पोशाकें।

इसके अलावा Suraksha Kawach Gallery (Road safety) Models, पर्वतीय सड़क सुरक्षा प्रणाली, साइलेंस जोन में यातायात संकेत, Defence gallery में मॉडल अर्जुन मुख्य युद्ध टैंक दिखाया गया। इस मौके पर थे ऑर्किड पब्लिक स्कूल में अपनी बेहतरीन भूमिका निभा रही अंजू अरोड़ा, प्रिंसिपल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल में पांवटा साहिब के थाना प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

12 वर्ष का कृष बना छोगटाली विद्यालय का पहला राष्ट्रीय पदक विजेता….

देह व्यापार के मामले में पंजाब की महिला गिरफ्तार… दो का रेस्क्यू

आपातकालीन स्थिति में बचाव एवंम सुरक्षा संबंधी जानकारी करवाई उपलब्ध…रविता

आजादी के 75 साल बाद संगड़ाह के लगनू गांव पंहुची बस…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *