27.2 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

रेणुकाजी School के पास बैठा था तेंदुआ… घबराए परिजनों ने स्कूली बच्चों की करवाई छुट्टी…Rescue

Ashoka Times…25 may 23

वन मंडल रेणुकाजी के गांवड़ा School के पास से Wildlife Team ने बुधवार को Injured Female Leopard को Rescue किया। दरअसल स्थानीय बोली में केसू कहलाने वाली लेंटाना की झाड़ियों में तेंदुआ देख सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन्य विभाग को दी।

तेंदुए को स्कूल के पिछली तरफ देख अभिभावक डर गए और शिक्षकों ने बच्चों की भी छुट्टी कर दी। कुछ देर बाद पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे Wildlife, Forest व Police कर्मियों द्वारा Leopard को पिंजरे अथवा गाड़ी में डालकर Renukaji Zoo लाया गया, जहां कल से specialized Doctor इसका नियमित उपचार करेंगे। DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर के Mobile व WhatsApp number पर इस बारे कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी। वन्य प्राणी विभाग के RO नंद लाल व BO वीरेंद्र कुमार ने कहा कि, तेंदुए के चलने फिरने में असमर्थ होने का कारण पैरालाइसिस अटैक हो सकता है। उन्होंने कहा कि, इसकी उम्र 5 साल के करीब है सकती है और विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों के पंहुचने पर ही दी जा सकती है।

उधर गांव में इस बात के भी चर्चे हैं कि, संभवतः किसी गाड़ी से टक्कर लगने से यह घायल हुआ, हालांकि वनकर्मियों के मुताबिक इसकी पिछली टांगों में निशान घसीटकर चलने के हो सकते हैं। गौरतलब है कि, इलाके में काफी संख्या में पाए जाने वाले Panthera Pardus अथवा Cat family के यह हिंसक जानवर आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाते हैं, जिसके चलते किसानों व तेंदुओं में हमेशा टकराव की स्थिति रहती है। लोग कईं बार वन विभाग अथवा सरकार से इन्हें पकड़ने की भी मांग कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व 24 जनवरी 2022 को जहां इसी क्षेत्र के शीरू-माईला गांव में कुत्तों द्वारा 1 छोटे तेंदुए का शिकार किए जाने का मामला सामने आया था, वहीं 5 अप्रैल 2020 को उपमंडल संगड़ाह के गांव शिवपुर में भी बैलों द्वारा 1 बड़े तेंदुए को मारे जाने का मामला Media की सुर्खियों में रहा था।

HAS ट्रेनी अधिकारी से पुलिसकर्मी को लगी गोली… अभ्यास के दौरान हादसा

NGO ने की पहल सरकारी स्कूल को भेंट किया कम्प्यूटर और टाइलें …

तूफानी बारिश ने उड़ा डाली संगड़ाह के सीऊं गांव के सुंदर सिंह के कच्चे घर की छत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छात्रों को बांटे नकद इनाम ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट…

2 करोड़ का फूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ शीघ्र होगा क्रियाशील-अजय सोलंकी

स्कूल के सामने पलटा टाइलों से भरा ट्रक… मुश्किल से बची चालक की जान

बड़ी कामयाबी…पंजाब का व्यक्ति कर रहा था नशे की तस्करी…PAONTA SAHIB 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles