News

रेडक्रास के रैफल ड्रा में टिकट न. 028026 को पहले ईनाम के रूप में मिली बिजली की स्कूटी

उपायुक्त ने रैफल ड्रा के विजेताओं को दी बधाई

animal image

Ashoka time’s…15 September 23

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नाहन में रेडक्रास का रैफल ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, सहायक आयुक्त एवं सचिव रैडक्रास सोसायटी विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान के अलावा रेडक्रास के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि इस रैफल ड्रा में टिकट न. 028026 को पहले ईमान के रूप में बिजली की स्कूटी मिली है जबकि दूसरे ईनाम में टिकट न. 049442 को 40 इंच का एलसीडी तथा तीसरे ईनाम के रूप में टिकट न. 061253 को फ्रिज मिला है।

animal image

उन्होंने बताया कि चौथे ईनाम के रूप में दो लैप टॉप निकले हैं जिनके टिकट न. 095444, 020005 हैं तथा पांचवे ईनाम के रूप में दो एंड्रायड फोन 6 इंच बड़ी स्क्रीन जिनके टिकट न. 044499 तथा 070063 हैं, छठे ईनाम के रूप में दो टैबलेट मिडियम साईज टिकट न. 067241 तथा 05660 को मिले हैं।

सातवें ईनाम के रूप में दो एंड्रायड छोटी रूक्रीन 3 इंच फोन टिकट न. 012088 और 081034, आठवें ईनाम के रूप में दो स्मार्ट घड़ी टिकट न. 054291 और 019452 तथा नवें ईनाम के रूप में दो ब्ल्यू टुथ स्पीकर मिडियम साईज टिकट न. 038598 और 005533 तथा दसवें ईनाम के रूप में दो हैड फोन मिडियम साईज टिकट न. 051195 तथा 052534 को मिले हैं।

उपायुक्त ने कहा कि रैफल ड्रा के विजेता 15 दिनों के भीतर रेडक्रास आफिस नाहन पहंुचकर अपने टिकट की काउंटर फाईल के साथ ईनाम को क्लैम करना सुनिश्चित बनायें। 15 दिनों के बाद किये जाने वाले क्लैम को मान्य नहीं किया जायेगा।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने लिए इन अहम मुद्दों पर निर्णय…

पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर Fortis लगाएगा free medical camp…

पांवटा पुलिस को बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *