News

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार… सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई…

Ashoka Times…6 july 2024

प्रदेश की राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गुड़ा कंढीधार पटवार सर्किल में तैनात पटवारी राजेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

बता दें कि मंडी हिमाचल प्रदेश के आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से होम लोन लेने के लिए जमीन बंधक करवाने की एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायकर्ता ने पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपये दे दिए थे। जबकि दूसरी किश्त में तीन हजार रुपये देने की बात बनी थी। दूसरी किश्त की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने पटवार सर्किल में ही पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दे क्या राजस्व विभाग के भीतर विशेष तौर पर पटवारी और कानू को खुलेआम रिश्वत लेने से कतई नहीं हिचकते जिसके कारण आम आदमी को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

देहर खड्ड में डूबने से 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत….

सिरमौर वासी बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डो तथा नालों से रहे दूर-उपायुक्त

रेणुका-संगड़ाह कालथ के समीप बस पर गिरी चट्टान…बस चालक एक महिला को आई चोटें

पांवटा साहिब में खुलेआम घूम रहे बाइक और मोबाइल चोर…असुरक्षित महसूस कर रहे नागरिक…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *