News

रिश्तेदारों और नजदीकियों को किया BPL में शामिल…आर्थिक दृष्टि से कमजोर ताक रहे मुंह

डीसी एसडीएम को सौंपी जाएगी शिकायत… पढ़िए कैसे बनाई गई लिस्ट…

animal image

Ashoka Times…22 April 23 

ग्राम पंचायत धौलाकुआं में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान और सचिव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी तरीके से ग्राम सभा कोरम पूरा किया गया और अपने चहेते लोगों को बीपीएल की लिस्ट में शामिल किया गया है।

वही इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, कृष्ण लाल आदि ने बताया कि पंचायत में गरीबों का हक मारा जा रहा है। आर्थिक दृष्टि से कमजोरों को BPL लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधान और सचिव और उनके करीबियों को बीपीएल की लिस्ट में शामिल किया जा रहा है जबकि गरीब तबके के लोगों के साथ सीधे-सीधे नाइंसाफी है रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के पास तो दो मंजिला मकान गाड़ी और कई कई बीघा जमीन भी शामिल है और उन लोगों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जा रहा है।

animal image

ग्रामीणों ने सौंपा बीपीएल लिस्ट के नाम…

सबसे पहले प्रधान ने अपनी तीन चाचिओं को जिसमें को बीपीएल सूची में डाला गया है। इनके अच्छे पक्के मकान हैं सभी के पास 10-10 बीघा के करीब जमीन है और परिवार में किसी चीज की कोई कमी नहीं है।

इसके अलावा 2 वार्ड सदस्य हैं जिनके पास अच्छे पक्के मकान हैं परिवार में सरकारी नौकरी से रिटायर लोग हैं उन्हें भी बीपीएल की सूची में डाला गया है। इसके अलावा रिटायर्ड मास्टर के बेटे जिसके पास दो मंजिला मकान एक गांव में एक मकान खेतों के बीच जो लगभग 40-50 लाख की कीमत का होगा उसके पास 20 बीघा जमीन, गाडी, ट्रैक्टर, 2 मोटरसाईकल है।

*वही पेशे से velley lron कम्पनी में ठेकेदार है और अच्छा पक्का मकान हैं लगभग 10 बीघा जमीन भी है ।

*ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला जो दिखावे के लिए पति से दूर रहती है उसके पास सूंदावाला में दो मंजिला बड़ी दुकानें हैं ऐसे ही दो मंजिला मकान है सूदावाला में एक पीजी इसके नाम पर चल रहा है।

*एक दूकानदार का नाम भी बीपीएल लिस्ट में डाला गया है उनके पास एक परचून की दुकान है 10 बीघा से अधिक जमीन है और दो बेटे प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं।

*एक अन्य दुकान चलाने वाले व्यक्ति का नाम भी बीपीएल लिस्ट में शामिल किया गया है जिसके पास चार पहिया वाहन है दो बेटे प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं।

*एक अन्य ग्रामीण जिसके पास 2 मंजिला बड़ा मकान है उसको भी बीपीएल लिस्ट में शामिल कर रहे हैं इसके अलावा एक व्यक्ति और है जिसके पास अपना एक ट्रैक्टर है और पक्का मकान भी है।

*पूर्व उपप्रधान संतोख सिंह जिसके पास 10 बीघा जमीन पक्का मकान शामिल है उन्हें भी बीपीएल लिस्ट में शामिल किया गया है।

*नविता पंचायत में वार्ड सदस्य हैं और ससुर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है।

कुल मिलाकर धौला कुआं पंचायत में प्रधान सचिव और उनके रिश्तेदारों द्वारा पूरी तरह से फर्जी बीपीएल लिस्ट तैयार की जा रही है जिसके कारण गरीब तबके के लोगों के हक छीने जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार को पूरी ऐसी लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें साफ हो जाएगा कि धौला कुआं में बनाई जा रही बीपीएल की लिस्ट किस तरह से फर्जी और रिश्तेदारों पर बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि डीसी और एसडीएम पांवटा साहिब को शिकायत सौंपी जाएगी ग्रामीणों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह लोग हाईकोर्ट जाने से जो पीछे नहीं हटेंगे।

अधिकारी वर्ग जनता की समस्याओं का समय पर निपटारा करें-हर्षवर्धन चौहान

पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार…अजमेर ठाकुर

दुकान में चला रहा था ये गन्दा धंधा…अब आया पुलिस के शिकंजे में

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी यमुना घाट सौंदर्यकरन की आधारशिला…

32000 प्रति 10 ग्राम से खरीदें सोने के आभूषण…अक्षय तृतीया विशेष जानकारी…

अवैध खनन करते दो जेसीबी एक टिप्पर पुलिस ने किया इंपाउंड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *