राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की विद्यार्थियों के लिए सौगात….
Ashoka Times…29 August 23 paonta Sahib

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर द स्कॉलर्स होम स्कूल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए दो नए खेलों की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें रग्बी और वुशु शामिल हैं।
बता देंगे द स्कॉलर्स होम स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर भी बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए मैदान में पसीना बहाते हैं। यही कारण है कि स्कूल की गुणवत्ता को देखते हुए और यहां पर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के अच्छे स्थान प्राप्त करने के कारण परिजनों को भी संतुष्टि प्राप्त हो रही है।
सुधीर कुमार रग्बी तथा अमित कुमार वुशु का संचालन करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD) एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों रोहित शर्मा, कुमारी लक्ष्मी, निशा कुमारी, प्रवीन कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार तथा रमनीक सहोता को हार्दिक बधाई दी।
दुखद …जन्मदिन के दिन ही मौत ने लगाया अपने गले….भारतीय जवान को….
शहरी क्षेत्रों के साथ ही पंचायतों में भी व्यवस्थित हो कचरा निष्पादन प्रक्रिया-विवेक शर्मा
दुखद सड़क हादसा ….मृत्यु शोक प्रकट करने जा रहे खुद हुए मौत का शिकार… गहरी खाई में गिरी कार