राज्यपाल द्वारा प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री व डॉ. विजय सिंह की लिखित पुस्तक का विमोचन…
Ashoka time’s…9 November 23

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वीरवार को यहां उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री तथा डॉ. विजय सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘एम्पावरिंग ट्राईब्स-ए पाथ टूवार्ड्स सस्टेनेबल डेवेल्पमेंट’ का विमोचन किया।
राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ने दुनिया को अपनी ओर आकृष्ट किया है। प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के फलस्वरूप अब जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रकाशित पुस्तक में लेखक-द्वय द्वारा विश्व के जनजातीय क्षेत्रों में विकास के बाद हुए बदलाव के बारे में बताया गया है, जो पाठकों के लिए रूचिकर होगा।
इसके अतिरिक्त पुस्तक में वैश्विक स्तर पर जनजातीय आबादी के समक्ष पेश आ रही चुनौतियों, इनके सशक्तिकरण, अनूठी जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और इनके सतत् भविष्य के दृष्टिगत नवोन्मेषी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की सुपुत्री आस्था अग्निहोत्री व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
3.670 ग्राम चरस के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार…चारों के खिलाफ मामला दर्ज
सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप… मामला दर्ज
संगड़ाह महाविद्यालय में लगी कला प्रदर्शनी मे छात्रों की 147 कलाकृतियां रही मुख्य आकर्षण…
घंटों बिजली गुल रहने को लेकर व्यापार मंडल ने एसडीएम संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन