पाँवटा साहिब के चार बार के विधायक के काम भी पढ़ें …रह जाएंगे दंग…
Ashoka Times….14 august 2025
14 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब ने युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अध्यक्षता मे एक प्रेस कांफ्रेंस पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित की।
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में जब कोई व्यक्ति आता है तो वहाँ राजनैतिक मतभेद हो सकते है,आलोचना भी होती है जो की क्षेत्र के लिए लाभदायक होती है।जो भी राजनीति में आता है वो अपने क्षेत्र का विकास करवाने ही आता है। चाहे स्व॰ रतन सिंह जी हो चाहे चौधरी किरणेश जंग जी सभी ने पाँवटा साहिब का विकास करने का प्रयास किया है। लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ चंद लोग अपने राजनैतिक लाभ के लिए लोकप्रिय नेता पाँवटा साहिब के चार बार के विधायक सुखराम चौधरी पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे है।उनके द्वारा किए गए कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर कर रहे है, लोगो को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।
इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण कार्यो का विवरण देते है।
लोक निर्माण विभाग:- 1- माननीय विधायक सुखराम चौधरी जी के प्रयास से ही बाता नदी पर कोटड़ी ब्यास से माजरा व किशनपुरा से संतोषगढ़ पुल बने, गिरि नदी पर नवादा से मानपुरदेवड़ा,MDR-94 सड़क पर खोड़ोवाला खड्ड,महरूवाला खड्ड,भगानी और गोजर के पुल बने है।
आँजभोज क्षेत्र के अम्बोया खड्ड पर भी उनके द्वारा पुल निर्माण किया गया है।भोरड खड्ड बनौर के लिए भी दो बार धनराशि स्वीकृत करवायी गई लेकिन technical कारणों से नहीं बन पाया।
इसके अतिरिक्त माननीय विधायक जी ने नाबार्ड के माध्यम से बाता नदी पर पुरुवाला कांशीपुर से कुण्डियो पर 27.29 करोड़ व कीरतपुर से टोका के लिए 11.04 करोड़ ₹ स्वीकृत करवाए है, जिनका अतिशीघ्र काम चलने वाला है।
इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने बाता नदी पर व नए बन रहें NH पर यमुना नदी पर पुल निर्माण किया है। माननीय विधायक जी ने एनएच को बनाने हेतु केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मिलकर प्रभावित लोगो को मुआवजा दिलाने की सिफारिश की थी।
2- माननीय विधायक जी भगानी से नावघाट भीमावली विकासनगर में यमुना नदी पर इंटरस्टेट पुल बनने के लिए सक्रिय रहे है व CRF के माध्यम से इसके लिए 53.52 करोड़ की DPR भेजी थी जो उत्तराखंड सरकार की DPR से एक सप्ताह पहले पहुँच गई थी,उत्तराखंड सरकार की DPR की कम लागत थी लगभग 44 करोड़,इसलिए इसे स्वीकृति दी गई।इसका शिलान्यास 29/11/2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा विकासनगर में किया गया।जिसमे विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान और विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे।पहले हि० प्र॰ के लोगो ने भूमि दान की बात कही थी।जब पूल आधे से ज़्यादा बन गया तो एक व्यक्ति हाईकोर्ट में मुआवजे के लिए चला गया जिसका एस्टीमेट लगभग 78 लाख ₹ था।यहाँ ज़्यादा भूमि एग्रीकल्चर विभाग की है जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग को स्थानांतरित होनी है।विधानसभा में सुखराम चौधरी जी ने इस बारे में प्रश्न भी किया था जिसमे पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री विक्रमादित्य जी ने इसे अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया था।अब माननीय मंत्री जी पाँटा साहिब विधानसभा आ भी रहे है और उस जगह का दौरा भी करेंगे,उम्मीद यही है की अतिशीघ्र हल होगा व वहाँ के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।सड़के:-
१- बाता नदी के साथ संतोषगढ़ पुल से फतेहपुर गाव तक नाबार्ड के माध्यम से 8.30 करोड़ स्वीकृत करवाये।
२- बदरीपुर से पुरूवाला कांशीपुर वाया संतोषगढ़ (जम्बू खाला पर पुल सहित) 8.79 करोड़ ₹ स्वीकृत करवाये।
यह सड़क पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय रहा है। यह सड़क बनने के बाद दौगुनी चौड़ी हुई जिसकी वजह से कुछ बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर बीच में आ गए।विधुत विभाग ने इन्हें शिफ्ट करने के लिए 41 लाख ₹ का एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग को भेजा था। लोक निर्माण विभाग ने बजट की कमी से असमर्थता जताई।सुखराम चौधरी ने कई बार दोनों विभागों में मध्यस्थता करवाने का प्रयास किया जिसके फलस्वरूप अमरगढ़ में 15 लाख व मैनकाइंड के पास 3 लाख का एस्टीमेट भेजा गया जी लोक निर्माण विभाग ने मान लिया।
19/07/2025 को विधुत विभाग ने इसके ऑनलाइन टेंडर लगवा दिए थे। दुर्भाग्य यह रहा की वहाँ काफ़ी दुखद घटना घट गई। 20/07/2025 को हमारे क्षेत्र के एक नौजवान की रात्रि 9:00 बजे पोल से टकराने से बाइक दुर्घटना हो गई।जो कि काफ़ी दुखद था।
श्री पाँवटा साहिब विकास मंच के प्रमुख लोग 23/07/2025 को नाहन में उच्च अधिकारियों से मिले व कहा कि उनके प्रयास से पोल शिफ्ट हुए है जो कि बिल्कुल झूठ है,झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया गया।
३-शमशेर पुर से नवादा वाया हीरपुर-मात्रालियो-रामपुर घाट सड़क निर्माण-4.85 करोड़
४- राजपुर से बनौर वाया नघेता-भरली-शिवा सड़क हेतु 4.63 करोड़
५- नघेता से किल्लोड वाया डण्डा कालाअम्ब- बढ़ाना सड़क के लिए 3.23 करोड़
६- भैला गांव से कालथा बढ़ाना सड़क 5.54 करोड़
७- गांव बल्लूवाला से संतोषगढ़-किशनपुरा तक सड़क 5.27 करोड़
८- श्यामपुर भूड से मनपुरदेवड़ा-सिंहपुरा सड़क निर्माण 3.99 करोड़
९-NH-07 अमरगढ़ से IPH कॉलोनी माजरा तक वाया जोहड़ो-क्यारदा-जगतपुर सड़क के लिए 5.56 करोड़
१०-राजपुर से कुलथिना मार्ग निर्माण 10.49 करोड़
११-गोरखुवाला पंचायत घर से गाव दुधला खोड़ोवाला के लिए सड़क
१२-PMGSY में 27 करोड़ से तीन सड़के स्वीकृत करवायी।जिसमे बद्रीपुर से खारा,गोन्दपुर-अमरकोट-निहालगढ़-अज़ौली-किशनकोट-करतारपुर बंगरण सड़क,श्यामपुर से मानपुरदेवरा-सिंहपुरा सड़क शामिल है ।
१२-पाँवटा साहिब-पुरूवाला-सिंहपुरा-भगानी-गोजर-डाक पत्थर को MDR-94 का दर्जा 08/03/2018 को जयराम सरकार द्वारा माननीय विधायक जी के प्रयासों से। दिया गया।
अपने कार्यकाल में दो बार पूरी सड़क बनायी गई। लेकिन 2023 में 3Km,2024 में 0km व 2025 में 7 km सड़क ही बन पायी है।
NH# केन्द्र सरकार द्वारा 241 करोड से बल्लूपुर CHOWK से केदारपुर तक बद्रीपुर से शिलाई हाटकोटरी NH- 1350 करोड
* जगाधरी – खिदराबाद – बातापुल
# यमुना पुल से काला आम्ब सउक
SC COMPONENT-
1. टॉक से बोबरी. बरोटीवाला – खोदरी माजरी
2. राजपुर से दिघानी।
3. भैला से केरका धनला (Pending)
4. आन्जभान को हर बस्ती गौशाला तक AMBULANCE रोड बनाये।
# जलशक्ति विभाग :-
1. गिरी बाता नदी का चैन लाईजेशन – 32 करोड (किसानो की हजारो वीधा भूमि बची)
2. किसानो की आय दोगुणी हो इसके लिए विभिन्न मदो से पाँवटा साहिब विधान सभा में अब तक लगभग 1500 सिंचाई के ट्यूबैल लगाये हैं। ऊर्जा मन्त्री रहते हुये किसानो को । र बिल ZUNIT से 30 पैसे/UNIT की।
3. पीने के पानी के लिए लगभग 3000 हैंडपम्प का निर्माण करवाया व 2500 के लगभग सोलर व मोटर डाल कर पानी का प्रबन्ध किया।
4. गिरीपार क्षेत्र को IPH SUB DIVISION दिया।
5. 5. नाबार्ड के माध्यम से विभिन्न सिंचाई योजनाओं की पम्पिंग मशीनरी Replace की जिसमें 1.57 से स्वीकृत किये।
6. ग्राम पंचायत फुलपुर के लिये 1.76 करोड की पेयजल स्कीम।
7. ग्राम खारा के लिए 1.44 करोड़ की पेयजल स्कीम।
8. रामपुर गिरी नहर को भूमिगत करवाया – 3.22 करोड
9. ग्राम पंचायत शिवपुर के लिये D.W.S.S. – 1.46 करोड
10 . JJM के माध्यम से जलशक्ति विभाग पावटा साहित्य के लिए-8.93 करोड
11. आँजभोज क्षेत्र INCLUDING सालवाला पंचायत हेतु wss में नाबार्ड से 27.30 करोड स्वीकृति
12. आँजभोज क्षेत्र INCLUDING गोलर अडैन व भगानी पंचायत के लिए Lwss हेतु 13.23 करोड स्वीकृत
# बिजली बोर्ड:-
1. गिरीपार को ELECT: SUB DIVISION
2. RDSS CREVAMED DISTRIBUTION SECTOR SCHEME) जो कि केन्द्र सरकार की योजना है, ऊर्जा मन्त्री रहते हुये सुखराम जी ने प्रदेश के लिए 3701 करोड रुपय स्वीकृत करवाये। OCT-2022 मे TENDER हुये, परन्तु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी व इन TENDER को रद्द कर दिया गया। वर्ष बाद 2024 में पुनः TENDER हुये, जिसमें HPSEBL DIV. Paonta SAHIB को 74.61 करोड की राशि मिलि। जिसमें लगभग 100 नये TRANSFORMER, केवल, पोल, CONDUCTOUR आदि लग रहे है।
3. 24×7 विद्युत योजना केन्द्र की शहरी क्षेत्रो हेतु प्रयोजित स्कीम हैं। जिसमें HPSEBL DIV. PONTA को 53.66 करोड व नाहक कसे 53.61 करोड स्वीकृत करवाये। इसमें UNDER GROUND कैबलिंग व TRANSFORMER लगेंगे।
4. 33/11, SUB STATION पांवटा साहिब, जगत पुर-जोहड़ो (संतोषगढ़), नघेता, बाता मण्डी, बद्रीपुर स्वीकृत करवाये व निर्माण करवाया। 33/11 KV गोन्दपुर के TENDER AWARD हो चुके हैं व 33/1 kV भागानी हेतु भूमि का चयन नहीं हुआ है।
5. 220/132 KV गोन्दपुर में लगभग 105 करोड की NDS करवाई जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर जी ने किया था।
5-200 नए Transformer लगाए, ट्युबैलो व अन्य कार्यों हेतु पोल लगाकर CONNECTION दिये। 125 UNIT FREE.
खण्ड विकासः-
1. आन्जभोज क्षेत्र में शादियाँ था अन्य सामुहिक कार्यों के लिए किसी भी गांव में उचित स्थान नहीं था माननीय विधायक ने सभी गांव में सामुदायिक भवन बनाये। लगभग – 40
2. पाँवटा साहिब के लगभग 475 स्वयं सहायता समूहों को 11,000/-र की राशि वितरित की
3. महिलामण्डल व नवयुवक मंडल भवनों का निर्माण व आर्थिक सहायता 25000/-
५. सभी पंचायतो में विधायक निधि व SDP व अन्य मदो से समान विकास कार्य।
5. प्रधानमन्त्री आवास योजना, SC, OBC COMPONENT से सैकेंडो घरो का निर्माण।
6. पांवटा साहिब विधानसभा में 7 नई पंचायतो का गठन, नघेता से भैला, शिवा व नघेता से भरली आगरो खोदरी माजरी से गोजर, भगांणी से सिंह पुरा – गुरुवाला, शिवपुर से भुगरणी, डांडा से कण्डेला अदवाड
इन सभी के भवन निर्माण कर्य पूर्ण किये गये, पुरुवाला पंचायत भवन इस सरकार में भी नई पंचायगे के गठन हेतु proposals गई है।
7. मुख्यमन्त्री लोक भवन भैला।
EDUCATION-
1. ITI AMBOYA.
2. विभिन्न स्कूलो को अपग्रेड किया, अच्छे भवन बना कर दिये, SFAPP की कमी नही रहने दी। जितने अच्छे भवन पांवटा साहिब विधानसभा में हैं प्रदेश में कही नहीं हो अच्छे खेल मैदान बना कर दिये जा रहे है।
3. भरली कॉलेज के लिए 8 करोड के बजट का प्रावधान।
4 श्रीगुरु गोविन्द्र महाविधालय को अच्छा भवन व विभिन्न नई कक्षाएं स्वीकृत करवाई।
5. गिरी पार को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ।
शहर
1. शहर के सभी वार्डो में पार्को का निर्माण, कुछ पूर्व हो गये है कुछ में और धनराशि व्यय करेंगे।
2. शहर में यमुना पार्क, IIM के पास पार्क, श्री गुरु गोविन्द्र सिंह पार्क का सौन्दयिकरण, रामलीला मैदान का सुधारीकरण ।
अन्य कार्य-
1. पाँवटा साहिब को HRTC सब स्टेशन का दर्जा।
2. पाँवटा साहिब BUS STAND का निर्माण।
3. सिविल अस्पताल पाँवटा पहले 100 बिस्तर बाद मे 150 बिस्तर व बेहतरीन भवन।
4. Critical care civil hospital paonta को 10 करोड़ se अधिक की राशि।
5. पुलिस ठाना पाँवटा का भवन, गिरिपार को नया पुलिस थाना, रामपुर घाट मे पुलिस चौकी।
6. तहसील भवन का निर्माण।
इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी जी, तरणजीत सिंह गिल, अविनाश झाबा, अनिल चौधरी, पवन पटयाल, हेमराज चौधरी, नीरज चौहान, केशव चौहान, संयम गुप्ता, संदीप तोमर, रणवीर सिंह, हितेंदर चौधरी, सुखविंदर चौधरी, अमरजीत व संजीव कक्कड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।