BusinessNews

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह म विधानसभा उपाध्यक्ष मेधावी छात्रों को किया सम्मानित   

नाटियों पर जमकर झूमे दर्शक

animal image

Ashoka time’s…28 Feb 25 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार ने अध्यापकों के 6000  पदों को भरने की स्वीकृत प्रदान की हैं तथा प्रदेश  के विभिन्न स्कूलों में 3000 अध्यापकों को बैचवाइज नियुक्ति प्रदान कर दी गई है तथा 3000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा की, पहले इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 700 से ऊपर हुआ करती थी परंतु स्टाफ की कमी के चलते इस क्षेत्र के बच्चे अंयत्र स्थानों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने लगे जिसकी वजह से अब इस महाविद्यालय में 500 विद्यार्थी रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में स्टाफ की काफी कमी है और हमारा प्रयास है कि इस कमी को शीघ्र दूर किया जाए ताकि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सके। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर महाविद्यालय के होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नाटियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों की वाहवाही लूटी गई। राजकीय महाविद्यालय संगडाह की प्राचार्य डॉ मीनू भास्कर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगडाह सुनील कायथ, तहसीलदार, बीडीओ, तहसील कल्याण अधिकारी व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *