रक्षाबंधन के उपलक्ष पर पांवटा में 30 व 31 अगस्त को महादंगल का आयोजन..
Ashoka time’s…28 August 23

हर वर्ष की भांति इस बार भी उपमंडल पांवटा साहिब में रक्षाबंधन के उपलक्ष पर महादंगल का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता सिंघपुरा दंगल कमेटी के द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। 2 दिन 30 व 31 अगस्त को इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
अधिक जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता लंबे अरसे से करवाई जा रही है। इस बार 43वीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बाहरी राज्यों के पहलवान भी अपना जौहर दिखाएंगे।
लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇

इस दंगल में हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पहलवान भाग लेते हैं। वही इस प्रतियोगिता का समापन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग करेंगे, जो विजेता पहलवानों को पुरस्कार देंगे।
242 पदों पर होगी भर्ती उम्मीदवार यहां करें आवेदन….
पंचायत प्रधान पर लगे पेड़ काट कर बेचने के आरोप…मामला दर्ज
बस की चपेट में आया 13 वर्षीय किशोर…दर्दनाक मौत
भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान के मामलों का शीघ्र करें निपटारा -हर्षवर्धन चैहान