News

यूको आरसेटी में 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण संपन्न….

Ashoka time’s…28 October 23 

animal image

परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर अभिषेक मित्तल ने कहा कि स्वरोजगार के दृष्टिगत महिलायें गौशाला बनाने के लिए एक लाख रुपये तक के ऋण के लिए मनरेगा के तहत आवेदन कर सकती है।

अभिषेक मित्तल आज शुक्रवार को यूको आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) नाहन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने ‘‘उन्नति परियोजना’’ के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना के तहत 18 से 45 साल तक की महिलाएं और पुरुष जिन्होंने 2018 से मार्च 2023 तक मनरेगा के तहत 100 दिन काम किया है वह आरसेटी से प्रशिक्षण के पात्र हैं, इसके इलावा उन लोगों को 213 रूपये के हिसाब से हर दिन की दिहाड़ी भी दी जाएगी।

animal image

उन्होंने आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने यूको आरसेटी परिसर का निरिक्षण भी किया।

इस प्रशिक्षण में 21 महिलाओं का सफलतम आंकलन किया गया।

जिला अग्रणी प्रबंधक, यूको बैंक राजीव अरोड़ा ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न ऋण और बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्हांेंने प्रशिक्षुओं की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया।

यूको आरसेटी की निदेशक अनीता शर्मा, प्रशिक्षक दुर्गा राम शर्मा, अवलोकन के लिए बिलासपुर से आए देवी राम, ई०डी०पी अवलोकन अधिकारी राकेश वर्मा, डीपीओ वीरेन्द्र ठाकुर, के अलावा यूको आरसेटी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

500 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत…

पांवटा सिविल अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह फेल… घंटों मरीजों को करना पड़ता है इंतजार

ए. के. एम. स्कूल में वाल्मिकी जयंती पर दंगल का किया आयोजन…

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *