News

*युवाओं को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यूको आरसेटी-सुमित खिमटा*

Ashoka time’s…1 August 24 

animal image

नाहन 01 अगस्त। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यूको आरसेटी से आग्रह किया है कि संस्थान में लगने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की समय पर पात्र युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वयं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी एवं प्रशंसनीय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए।

उपायुक्त सुमित खिमटा नाहन में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर (यूको आरसेटी) की स्थानीय परामर्श समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

*यूको आरसेटी ने 675 युवाओं को दिया प्रशिक्षण*

animal image

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में 660 युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य के विरूद्ध 675 को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जो कि सरानीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जब भी आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है तो सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं का प्रदान करना सुनिश्चित बनायें।

*आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने प्रस्तुत की प्रगति रिपोर्ट*

यूको आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बैठक का संचालन किया और यूको आरसेटी की मार्च 2024 तिमाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी बैंकों से यूको आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु उदारता और सरलता से ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सहयोग देने की अपील भी की।

*यूको आरसेटी डेयरी फार्मिंग सहित 25 ट्रेड़ों में दे रहा है निशुल्क प्रशिक्षण*

यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत डेयरी फार्मिग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, वस्त्र चित्र कला उद्यमी सहित करीब 25 ट्रेड़ों में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।

*उपस्थित रहे*

अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर सनोज कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड विक्रम जीत सिंह, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैंकिंग सैक्टर अपना सामाजिक दायित्व निभायें -सुमित खिमटा…

महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का सफल आयोजन…

हिमाचल प्रदेश में फिर बरसी आफत…शिमला कुल्लू मंडी में बादल फटे…. 22 से अधिक लोग लापता…

सर्पदंश से 39 वर्षीय यशपाल की दर्दनाक मौत 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *