युवती के साथ एक लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी… मामला दर्ज
Ashoka time’s…3 November 23

जिला कांगड़ा देहरा थाना क्षेत्र के तहत एक युवती से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई के कारण फिलहाल साइबर सेल ने राशि को होल्ड करवाकर 65 हजार रुपये उसे वापस दिला दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक ढलियारा के निकटवर्ती गांव कड़ोआ की एक युवती के घर का इंटरनेट काम नहीं कर रहा था। उसने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर मिले संबंधित नंबर पर काॅल कर दी। कस्टमर केयर सेंटर की ओर से उसे एक ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कहा। फार्म करने के बाद 10 रुपये का भुगतान करने को कहा। कुछ देर बाद युवती को अपने स्टेट बैंक के खाते से 99,865 रुपये कटने का एसएमएस प्राप्त हुआ।

उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने उस रकम को होल्ड करवा दिया और अब 65,700 रुपये उसे वापस मिल गए। इस साल साइबर सेल शाखा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों के 16,71, 225 रुपये वापस दिला चुकी है।
इससे पहले साइबर सेल देहरा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए तीन लोगों को उनकी राशि वापस दिला चुकी है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ऑनलाइन फ्राड होने पर लोग बिना देर किए 1930 नंबर पर काॅल कर सूचना दें। इसके अलावा संबंधित पुलिस थाने को भी फोन कर सूचना दी जा सकती है।
विद्युत लाइनों की मुरम्मत कार्य के चलते 4 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद….
सिरमौर में होगी करियर अकादमी की टैलेंट सर्च परीक्षा, ये होंगे परीक्षा केंद्र
*विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम*
ADC एल आर वर्मा के भरोसे के बाद…छटे दिन आमरण अनशन से उठे ग्रामीण…