News

युवक के साथ मारपीट सिर पर गंभीर चोट…दो के खिलाफ मामला दर्ज

Ashoka time’s…8 December 23 

animal image

जिला ऊना थाना हरोली के तहत पड़ते दुलैहड़ गांव में एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

रोहित कुमार, निवासी दुलैहड़, तहसील हरोली, जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते बुधवार को वह अपने घर में रात के समय कमरे में लेटा हुआ था। उसकी मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी।

उसी समय रिपन और मोहित उर्फ मनु निवासी दुलैहड़, उसके घर आए। दोनों ने उससे कहा कि तुम फोन नहीं उठाते हो। इसके बाद दोनों आरोपी उसे गल पकड़कर और हाथ से खींचकर बाहर ले गए और मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने के लिए उसकी मां और बहन भी वहां पहुंच गई। इस दौरान अपना बचाव करते उसने रिपन को धक्का मारा और वह दीवार के कोने के साथ जा टकराया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। इसके उपरांत एक आरोपी ने उसकी बहन को पकड़कर उसकी कमीज फाड़ दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे और उसकी बहन के साथ मारपीट की और कपड़ों को फाड़ा है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

animal image

09 से 10 दिसंबर तक उपायुक्त कार्यालय व एसएफडीए के लिए यातायात आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से होगी- सुमित खिमटा

मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!

निजी होटल में पुलिस की रेड़…12 लड़कियों का किया रेस्क्यू ..

बाल मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर…

पांवटा अस्पताल में मरीजों को करना पड़ रहा घंटों एक्स-रे को इंतजार…10 बजे तक नहीं होते एक्स-रे शुरू 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *