Ashoka Times…7 April 23
कहा जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा में हर सवाल का जवाब है अगर आप भी इसका आनंद लेना चाहते हैं तो राधा कृष्ण मंदिर गुरु विहार कॉलोनी देवी नगर में पहुंचकर आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी शकुंतला देवी, प्रोमिला गुप्ता, नीता सैनी, हरविंदर ने बताया कि समय 3:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा पढ़ी जा रही है। दीपक महाराज द्वारा सुनाई जा रही है।
ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी तो करवाया जाएगा परमिट कैंसिल…
मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर….
बता दें कि श्रीमद् भागवत विश्व की सबसे पुराने ग्रंथों में से एक है कहा जाता है कि इस ग्रंथ में हर सवाल का जवाब छुपा हुआ है बशर्ते आप इस पर पूरी तरह विश्वास करें।
साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार….
लोन लेने वाले की अचानक हो जाए मौत…पढ़िए कौन चुकाता है लोन…
ई रिक्शा चालकों की बदसलूकी और बढ़ाए किराए को लेकर एसडीएम को शिकायत….