यमुना शरद महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के साथ खिलाड़ियों को भी मिल रहा प्रोत्साहन…..
Ashoka Times…26 October 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2023 दिनांक 26.10.23 से 28.10.23 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा खेल प्रतियोगाए जैसे हाँकी, फुटबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, कबड्डी, वालीवाल व पावरलिफ्टिटंग आदि आयोजित करवाई गई है।
जिसमे कबड्डी, हाँकी व बास्केटबाल दोनो वर्ग ओपन (पुरुष व महिलाए) मे करवाई गई है। प्रतियोगिताओ का शुभांरभ आज दिनांक 26.10.23 को हो चुका है तथा समापन समारोह दिनांक 28.10.23 को किया जाएगा। हाँकी मे 8 टीमे महिला वर्ग व 10 टीमे पुरुष वर्ग भाग ले रही है जो हाँकी पुरुष वर्ग ओपन मे पहला मैच स्पोर्स काँलेज रायपुर देहरादून बनाम माजरा सीनियर के बीच खेला गया है जो मुकाबला काफी रोचक होने पर एक एक से बराबरी पर छुटा। जो टाई ब्रेकर मे माजरा सीनियर ने यह मुकाबला 6-5 से जीता। इसी बीच बास्केटबाल मे 4 टीमे महिला वर्ग व 10 टीमे पुरुष वर्ग भाग ले रही है जो शुरुआती मैच ब्लाँज नाहन सीनियर बनाम पांवटा जुनियर के बीच खेला गया जिसमे नाहन सीनियर ने पांवटा जुनियर को 78-35 से पराजित किया ओर अगले दौर मे अपनी जगह बना ली है।
बैडमिटंन डबल्स मे 36 टीमो ने भाग ले रही है। कबड्डी ओपन मे 12 टीमे महिला वर्ग व 20 टीमे पुरुष वर्ग तथा वालीवाल ओपन पुरुष वर्ग मे 24 टीमे हि0प्र0 व बाहरी राज्यो की भाग ले रही है इन दोनो प्रतियोगिताओ के शुरुआती मैच कल खेले जाएगे । पावरलिफ्टिंग मे पुरे हिमाचल प्रदेश से 122 खिलाडी अलग अलग वेट मे हिस्सा ले रहे है। इसके साथ साथ फुटबाल पुरुष वर्ग मे पहला मैच GSSS तारुवाला व स्कोलर हाँम स्कूल के बीच खेला गया जो GSSS तारुवाला ने स्कोलर हाँम स्कूल को 4-0 से पराजित करके अगले दौर मे प्रवेश कर लिया है।

27 व 30 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…
9 किलो से अधिक चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा-सुमित खिमटा
माता बालासुंदरी गौशाला में 20 नवम्बर को होगा गोपाष्टमी का आयोजन-सुमित खिमटा
मुख्यमंत्री सुक्खू का अचानक स्वास्थ्य खराब…IGMC में उपचाराधीन
हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो, सहायिका के भरें जाएंगे बारह पद… पढ़िए
वन विभाग ने संगड़ाह में अवैध रूप से चल रही फर्नीचर शाप को करवाया बंद….