Himachal Pradesh

यमुना शरद महोत्सव…दूसरी संध्या रही कुमार साहिल और स्थानीय कलाकारों के नाम….

Ashoka Times…16 October 2024

animal image

पांवटा साहिब यमुना शरद महोत्सव की दूसरी संध्या बॉलीवुड कलाकार कुमार साहिल और स्थानीय कलाकारों के नाम रही इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किरनेश जंग रहे।

यमुना शरद मौसम में सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार कुमार साहिल ने अपनी आवाज में कई हिंदी और पंजाबी गीत गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया । इस दौरान उन्होंने हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी, सुरीली अखियों वाली, शराब पीना सिखा दिया, मुस्कुराने की वजह तुम हो जैसे बेहतरीन गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया वही इस दौरान यमुना शरद महोत्सव के दूसरे संध्या पर अतिकांत वर्मा ने काली-काली जुल्फों के फंदे, चक लो रिवाल्वर कब्जा लेना है, जैसे गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया।

animal image

इस दौरान सौल एंड स्टिंग बैंड के कलाकारों ने तू माने या ना माने दिलदारा, तेरी दीवानी जैसी प्रस्तुतियां दी इसके अलावा स्थानीय कलाकार अंजलि कल्याण ने ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गाकर लोगों का मन मोह लिया बता दें कि अंजलि कल्याण तेजी से उभरती हुई कलाकार है जो लगातार युटुब और फेसबुक पर अपने गानों की प्रस्तुतियां देकर एक फेम बनती जा रही है।

वहीं इससे पहले एसडीएम गुंजित चीमा ने मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्वलित किया उसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दे कि राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव कईं दशकों से मनाया जाने वाला महोत्सव अब एक त्यौहार का रूप ले चुका है हर वर्ष यमुना घाट पर यमुना की आरती से यह महोत्सव शुरू होता है और लगातार तीन दिनों तक पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, एएसपी आदित्य सिंह, पांवटा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी संजीव शर्मा, जीएस ठाकुर, शांति ठाकुर, चंद्र मोहन शर्मा, मनोनित पार्षद तलविंदर सिंह, डॉक्टर हरसिमरन सिंह, महेश खुराना, डॉक्टर हरलीन कौर, महेश कोहली, धनवीर कपूर, मनीष नंदन, रामचंद्र कपूर, सुनील तोमर, अनिल शर्मा, निखिल, कपिल मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *