यमुना शरद महोत्सव की तीसरी संध्या पर जस्सी गिल के गानों पर झूमे दर्शक….
Ashoka Times….17 October 2024

पांवटा साहिब राजा स्तरीय योजना शरद महोत्सव की तीसरी संध्या पर जस्सी गिल के गानों पर लोग नाचने पर मजबूर हो गए। वही इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया।
शरद महोत्सव की तीसरी संध्या पर जस्सी गिल के गानों पर लोग नाचते नजर आए इस दौरान उन्होंने सदा बापू जमीदार की तो लेकर देविका गाने पर लोगों ने जमकर आनंद लिया वहीं उन्होंने पंजाबी गानों पर लोगों की वाह वाही लूटी।

इस दौरान एसडीएम गुजींत चीमा और अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पूरे जिले का समान विकास करवाया जा रहा है पांवटा साहिब को ट्रॉमा सेंटर की भेंट दी जा रही है प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों में से एक पांवटा साहिब में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं। इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं में एक अद्भुत विविधता और अभिनव संस्कृतियों का समावेश देखने को मिलता है। सदियों से धार्मिक सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों के केंद्र में पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव मनाने की परंपरा यहां की समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करती है। ऐसे आयोजनों से सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की भावना सुदृढ़ होती है।
इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकार बब्बल राय ने भी कईं बेहतरीन गीत गाकर लोगों का मन बहलाया वही वॉइस ऑफ सिरमौर के विजेता स्थानीय गायक दलजीत सिंह ने बेहतरीन गीत गाकर लोगों में अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक संध्या में ‘We Are One’ डांस ग्रुप ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, एएसपी अदिति सिंह, फरिद मोहमद, एसएचओ करतार सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, ओपी कटारिया, सीता राम शर्मा, शेर सिंह, रघुबीर कपूर, अवनीत लांबा, तपेंद्र सिंह, असगर अली, नसीमा बेगम, अमर सिंह कपूर, ज्ञान सिंह, चंद्रमोहन शर्मा, तलविंद्र सिंह, डॉ. हरसिमरन सिंह, कंवर ठाकुर,, डॉ. हरलीन कौर, महेश कोहली, धनवीर कपूर, मनीष नंदन, रामचंद्र कपूर, सुनील तोमर, अनिल शर्मा मौजूद रहे।