22.9 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत…पुलिस कर रही मामले की जांच

Ashoka Times…8 may 23

हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना के दौरान दो सगे भाइयों की मौत का समाचार सामने आया है जिसमें बाइक की टक्कर कार से होने के बाद यह हादसा हुआ है।

कुनाल सिंह और विशाल कुमार हटली से डडामण की ओर आ रहे थे। अचानक कार और बाइक में आपसी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों सड़क पर जा गिरे इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुनाल सिंह (20) और विशाल कुमार (22) पुत्र अनिल कुमार निवासी हटली के रूप में हुई है।

नो एंट्री जोन में दौड़ रहे डंपर… स्कूली बच्चों के जीवन से सीधे-सीधे खिलवाड़… WATCH VIDEO 

पांवटा साहिब में Cof Binding से ठीक की जा रही महंगी LED और LCD…नहीं बेचनी पड़ेगी कबाड़ के भाव 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात अमूमन 8:00 बजे रवि कुमार पुत्र जगदेव निवासी हटली [चम्बा] अपनी कार को लेकर डडामण से हटली की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी गाड़ी टकरा गई। इस दौरान दो युवक बुरी तरह से घायल हुए जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर शाहपुर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। यहां पर दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। टांडा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने कुनाल सिंह को मृत करार दिया।

पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। रविवार देरशाम विशाल कुमार ने भी जख्मों का ताव सहन न करते हुए दम तोड़ दिया। बहरहाल, अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles