News

मेले में चारों ओर पुलिस की घेराबंदी से स्थानीय लोग परेशान… 

अपने ही घर में जाने के लिए सहना पड़ रहा पुलिस का दुर्व्यवहार…

animal image

Ashoka Times….29 March 2024

पांवटा साहिब होली मेंले के दौरान चारों ओर पुलिस की घेराबंदी के कारण लोगों को अपने घरों में आने जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दरअसल पांवटा साहिब के होली मेले के दौरान वार्ड नंबर 7 और 8 में रहने वाले लोगों को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है पिछले तीन दिनों में आधा दर्जन से अधिक मामले इस तरह के सामने आए हैं जब अपने ही घर जाने के लिए लोगों को पुलिस के साथ भिडना पड़ रहा है।

animal image

इस बारे में जानकारी देते हुए भूपेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 8, गोपाल, तुषार, अरविंद आदि ने बताया कि उनके घर बाजार में है सुबह-शाम काम पर जाने के लिए निकलते हैं तो उस समय परेशानी नहीं होती लके लिए लेकिन जब अपने ही घर में आना होता है तो विश्वकर्मा मंदिर, गीता भवन, गोविंद घाट बैरियर और अस्पताल के पास लगे पुलिस बैरिकेट्स के कारण अपने ही घर में आना मुश्किल हो जाती है पुलिस को अगर आधार कार्ड या और कोई आईडी दिखाया जाता है तब भी पुलिस अपने ही घर में उन्हें आने से रोकती है। वार्ड नंबर 8 के भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उनके साथ गीता भवन पर पुलिस द्वारा उनके मुख्य बाजार में घर जाने से रोक दिया गया कितना ही नहीं उनके साथ पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बाजार से अगर सामान खरीदने के लिए कोई स्कूटी पर आ रहा है तो उसे भी घुसने नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण आम लोगों को इस घेराबंदी की ज्यादा समस्या झेलना पड़ रही है। लोगों का कहना है कि मेले का समय पहले ही 10 दिन कर दिया गया है ऐसे में 10 दिनों तक अपने ही घरों में आने के लिए उन्हें पुलिस के साथ बहस बसई करनी पड़ेगी और एक दो मामले में तो पुलिस ने काफी शक्ति के साथ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी देखकर उन्हें आने-जाने की परमिशन पुलिस को देनी चाहिए ताकि वह अपने काम धंधों पर आ जा सके और कोई समस्या न झेलनी पड़े।

वही इस बारे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए अपने घर का एड्रेस और गाड़ी का नंबर लिखवा कर पास बनवा सकते हैं ताकि स्थानीय लोगों को समस्या न झेलनी पड़े।

क्या सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री….पढ़िए क्या संकेत आ रहे सामने..

61 वर्षीय वीना की हुई दोनों घुटनों और दोनों कोहनियों की सफल सर्जरी

भाजयुमो का संकल्प लोकसभा चुनावों में 31000 की लीड लक्ष्य होगा पूरा…चरणजीत 

सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *