News

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को परोसे जा रहे खाने में कीड़े…

नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी… डॉ सुनील कक्कड़

animal image

Ashoka time’s…13 December

सिरमौर नहान मेडिकल कॉलेज में मेस ओर से मरीजों को परोसे गए खाने में कीड़े पाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज की मेस की कार्यप्रणाली पर यहां उपचाराधीन मरीजों और उनके तीमारदारों ने सवाल उठाए हैं।

बता दें कि रविवार मेडिकल कॉलेज मेस की ऑर्थो वार्ड में उपचाराधीन मरीजों को परोसे गए खाने में कीड़े निकले हैं। मैस की ओर से मरीजों को खाने में आलू सोयाबीन न्यूट्री चावल और दाल पड़ोसी गई थी इसी दौरान सोयाबीन न्यूट्री के भीतर कीड़े पाए गए।

animal image

वहीं, गिरिपार क्षेत्र के चड़ेऊ के रहने वाले मरीज के तीमारदार सुनील ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सा से की है इसके बाद चिकित्सा की ओर से मेस कर्मचारी को फटकार भी लगाई गई थी। जिसके पश्चात मेस कर्मियों ने सारे खाने को नष्ट कर दिया।

वहीं अस्पताल प्रबंधन में और खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं मरीजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले खाने की नियमित जांच हो रही है या नहीं इस पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।

मेस कर्मचारियों का पक्ष बेहद बचकाना

मेस कर्मियों ने बताया कि पैकिंग सामग्री में वह कुछ नहीं कर सकते।मेस प्रभारी राहुल ने बताया कि मरीजों को खाना अच्छी तरह से परख कर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि न्यूट्री सोयाबीन में कीड़े निकले हैं जो पैकिंग सामग्री है सामान की सप्लाई पीछे से ही आ रही है। वही सवाल उठता है कि अगर पीछे से सामग्री खराब है तो आप उसे परोस क्यों रहे हैं पूरी तरह से इस मामले में मैस की और से लापरवाही बरती गई

मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि मरीजों के खाने में कीड़े पाए गए हैं जिसको लेकर कमेटी का गठन करके जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *